कैन्ट हास्पिटल बनेगा 100 बेड का कोविड हास्पिटल

0
802

झांसी। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विधायक सदर रवि शर्मा, मेयर रामतीर्थ सिंघल तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के साथ कैन्ट जनरल हास्पिटल का निरीक्षण करते हुये हास्पिटल को 100 बेड की क्षमता वाला कोविड हास्पिटल बनाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने हॉस्पिटल में सारी व्यवस्थाएं 20 सितंबर 2020 तक पूर्ण करने तथा हॉस्पिटल में पैरामेडिकल स्टाफ व सफाई कर्मियों की आवश्यकता अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान बताया कि जनपद में कोरोना पेशेंट की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो एल-1, एल-2 हॉस्पिटल है वह मरीजों से भर गए हैं। कोई बेड खाली नहीं है और मेडिकल कॉलेज के भी सभी बेड मरीजों से भर गए हैं। अतः मरीजों के इलाज हेतु नए विकल्प को तलाशा जाना जरूरी है। आज कैंट जनरल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया। हॉस्पिटल 40 बेड का है, परंतु हॉस्पिटल को 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल बनाए जाने का निर्णय लिया। कैन्ट हास्पिटल में डॉक्टर की उपलब्धता हेतु उप प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डॉक्टर एनएस सेंगर को निर्देशित किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीके निगम को केंट हॉस्पिटल के लिए पैरामेडिकल स्टाफ व सफाई कर्मचारी आवश्यकता अनुसार उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कैन्ट हॉस्पिटल के निरीक्षण में अंदर व बाहर जाने के रास्ते को देखा और उसे तत्काल साफ कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हास्पिटल 24×7 क्रियाशील रहेगा। शिफ्ट अनुसार डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि कैंट हॉस्पिटल में आने वालों वाले अन्य मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में कराए जाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्हें कोई परेशानी ना हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा। निरीक्षण में मुख्य अधिशासी अभियंता अधिकारी डॉ विनोद विक्नेस्वरन, पार्षद कैंट मुकेश जैन, उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू बंसल, सुधीर सिंह, आरएमओ डॉ कृष्णा के साहू सहित अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY