छात्राओं के लिए जरुरी हैं आत्‍मरक्षा के गुर : मेवालाल

0
833

झांसी। आर्य कन्याा महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सात दिवसीय शिविर के पांचवे दिन छात्राओं ने महाविद्यालय प्रांगण में संकल्प गीत, लक्ष्य गीत गाकर कार्यक्रम प्रारम्भ किया। इस दौरान कई प्रतियोगिताओें का आयोजन किया गया, जिसमें भाषण, काव्यपाठ कविता, स्लोगन, पोस्टर, निबंध आदि शामिल रहीं।
प्रतियोगिताओं में निर्णायक मण्डल ने भाषण प्रतियोगिता में पारूल श्रीवास्तव को प्रथम, अंशिका मिश्रा को द्वितीय और ईशा को तृतीय स्थान पर चुना। काव्यपाठ कविता में मौखिक में रक्षा परिहार प्रथम, अलका परिहार द्वितीय, लिखित में लाली प्रथम व भावना द्वितीय रहीं। स्लोगन में गजाला प्रथम, शिवानी सोनी द्वितीय रहीं। पोस्टर में दीक्षा अनुरागी प्रथम व ज्योति अहिरवार द्वितीय, निबंध में अर्चना गौतम प्रथम, ज्योति द्वितीय रहीं। निर्णायक मण्डल में डॉ. दीपमाला दुबे, डॉ. कविता, डॉ. अलका गुप्ताी, डॉ. निधि अवस्थीी, डॉ. समिता रहीं। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजू दत्ता ने छात्राओं को निर्णय सुनाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। जिला कराटे एसोसिएशन के सचिव मेवालाल राजपूत ने सांयकालीन सत्र में छात्राओं को मार्शल आर्ट के बारे में टिप्स दिए और व्यावहारिक तरीके से प्रशिक्षित किया। संचालन डॉ. शारदा सिंह ने किया और आभार श्रीमती पुष्पा वर्मा ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY