विकास कार्यों में देरी पर डीएम ने एक को चेताया और एक अधिकारी का रोका वेतन

0
559

झांसी। विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। शासन के निर्देशानुसार विभागवार कार्यो का मूल्यांकन एवं अनुश्रवण कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान यूपीसिडिको द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो में फण्ड रिलीज के अनावश्यक देरी होने पर अधिशाषी अभियंता को चेतावनी देते हुये एक सप्ताह में फण्ड रिलीज करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार यूपीपीसीएल द्वारा कराये जा रहे कार्यो में धीमी प्रगति होने पर परियोजना प्रबन्धक का वेतन रोकने के निर्देश दिये।
लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद में कराये जा रहे विभिन्न सड़क निर्माण कार्यो की प्रगति के सम्बन्ध में अवगत कराया। इसके अतिरिक्त मण्डी परिषद, जिला पंचायत, पीएमजीएसवाई, सीएण्डडीएस, आवास विकास परिषद, उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम तथा पैकफैड द्वारा कराये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यो, भवनों के सम्बन्ध में विस्तार से समीक्षा करते हुये निर्धारित समय के अन्तर्गत कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। बैठक में शेल्टर होम, पालीटेक्निक, विज्ञान प्रयोगशाला, आश्रम पद्वति विद्यालय, सहित विभिन्न निर्माण कार्यो में गुणवत्तापरक कार्य कराने के निर्देश दिये। बैठक में कौशल विकास मिशन, श्रम योगी मानधन योजना, खादी ग्रामोद्योग, सहकारिता, दुग्ध विभाग, सामाजिक वानिकी, आंगनबाडी केन्द्रों का निर्माण, कन्या सुमंगला योजना, राशन दुकानों का आवंटन, आजीविका मिशन, मछली पालन, उद्यान सहित विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुये लक्ष्य के अनुरुप कार्य करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, डीएफओ, सीएमओ डा जीके निगम, उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव, उप निदेशक उद्यान भैरम सिंह, डीपीआरओ सहित विभिन्न विभागों, कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY