अवचेतन मन को यथार्थ रूप प्रदान करती है कला – डॉ. रेखा पाण्डेय

0
483

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविदयालय के ललित कला विभाग द्वारा आयोजित कला अभिव्यक्ति प्रदर्शनी लगातार कला मर्मज्ञों का ध्यान खिंच रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन मुक्त विश्वविदयालय, प्रयागराज की झाँसी की क्षेत्रीय निदेशक डॉ रेखा पाण्डेय ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि कला अवचेतन मन को यथार्थ रूप प्रदान करती है।
बुंदेलखंड विश्वविदयालय का ललित कला विभाग अपनी सकारात्मक गतिविधियों को लेकर चर्चा में रहता है। उन्होंने छात्रों द्वारा एप्लाइड, कोलाज, पेंटिंग आदि विभिन्न माध्यमों से बनाये गये चित्रों की सराहना की। डॉ पाण्डेय ने ललित कला विभाग की समन्वयक डॉ सुनीता के साथ ही विभाग के अन्य शिक्षकों और छात्रों को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी। ललित कला विभाग की समन्वयक डॉ सुनीता ने डॉ पाण्डेय को कला अभिव्यक्ति के अवसर पर प्रकाशित स्मारिका भेंट की। इस अवसर पर जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग समन्वयक डॉ. कौशल त्रिपाठी, ललित कला विभाग से डॉ बृजेश परिहार, डॉ अजय गुप्ता, कमलेश के साथ अन्य छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY