रैंप पर कैटवॉक कर अपना हुनर प्रदर्शित किया

0
514

झाँसी। रूप प्रोडक्शन के बैनर तले आयोजित मिस्टर, मिस एंड मिसेज इंडिया का ग्रैंड फिनाले दीनदयाल सभागार में आयोजित किया गया। देश भर के विभिन्न राज्यों से लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने रैंप पर कैटवॉक कर अपना हुनर प्रदर्शित किया। मिस्टर कैटेगरी में झांसी के शिवा, अहमदाबाद के राहुल चौहान तथा रायपुर के इरफान खान, मिस कैटेगरी में झांसी की शिफा खान, गोरखपुर की जागृति तथा झांसी की अंशिका चंदेल, मिसेज कैटेगरी में दिल्ली की नेहा सिंह, झांसी की कोमल व सूरत की चांदनी प्रथम 3 विजेताओं में शामिल रहीं। निर्णायक एमटीवी फेम मियां लाकरा, एलन ब्राज़ील मोंटोरियो तथा गोपिका धूपर रही। इस अवसर पर दिव्यांश, सोहेल, आसिफ मंसूरी आदि मौजूद रहे। अंत में प्रोडक्शन के निर्देशक तथा आयोजक फिरोज खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY