झांसी सहित बुंदेलखंड के जनपदों की घरौनी वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका

** ** प्रत्येक दशा में चयनित गांव की पड़ताल करते हुए त्रुटि रहित डाटा अपलोड करायें ताकि ज्यादा से ज्यादा घरौनियों का प्रकाशन और सहमति प्राप्त हो सके **25 दिसम्बर 2020 को अभियान के तहत घरौनी का वितरण होगा, अभियान आगे भी तिथिवार संचालित होंगे ** जनपदों को जितने मैप मिल गए हैं उनकी पड़ताल जल्द कराये, मैप करेक्शन कर भारत सरकार भेजने से पूर्व फार्म पांच अवश्य लॉक करें ** जनपद झांसी में तहसील गरौठा के 4 गांव, तहसील टहरौली के 23 गांव में अभियान चलाकर घरौनियो का वितरण वितरण किया जाएगा -डीएम

0
668

झांसी। आयुक्त/सचिव राजस्व परिषद श्रीमती मनीषा त्रिघटिया ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पंचायतीराज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राजस्व विभाग उ0प्र0 की देखरेख में संचालित नवीनतम ड्रोन प्रोद्यौगिकी के उपयोग से ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों का सर्वेक्षण एवं अभिलेखीकरण की समीक्षा करते हुये कहा कि स्वामित्व योजना भारत/प्रदेश सरकार की सर्वोच्च महत्वपूर्ण योजना है,अतः किये जाने वाला कार्य संवेदनशील होकर किया जाये ताकि कार्य त्रुटिरहित हो और समय से पूर्ण किया जा सके।
आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद ने कहा कि ऐसे जनपद जहां भारत सरकार द्वारा मैप-1 प्राप्त हो गये है, वहां उनकी पड़ताल करते हुए डाटा लॉक किया जाए और और करेक्शन हेतु भारत सरकार को सावधानी पूर्वक वापस किया जाए ताकि उसकी जांच हो सके। उन्होने कहा कि 25 दिसम्बर को जिलों में अभियान चलाते हुए घरौनियां वितरण का कार्य किया जाना है, जनपद झांसी सहित बुंदेलखंड के जनपदों की उक्त कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः अधिक से अधिक गांव में अभियान चलाते हुए घरौनियों का वितरण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होने वीसी के माध्यम से उन जनपदों से संवाद स्थापित किया जहां कार्य प्रगति संतोषजनक नहीं है। अध्यक्ष व सचिव राजस्व परिषद ने कहा कि स्वामित्व योजना की पीएमओ के माध्यम से लगातार माॅनीटरिंग की जा रही है, उत्तर प्रदेश के कार्य को माननीय प्रधानमंत्री जी ने सराहना की थी अतः इस बार भी प्रदेश में उच्च स्तरीय कार्य हो।

वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने जनपद में स्वामित्व योजना के अन्तर्गत किये गये कार्यो की जानकारी देते हुये कहा कि जनपद में तहसील गरौठा व टहरौली के 27 गांव में घरौनियों शत प्रतिशत वितरण दिनांक 25 दिसंबर 2020 को माननीय जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि 217 नक्शे पड़ताल कराते हुए जमा करा दिए गए हैं। इसके साथ ही 175 ग्राम लॉक हो गए हैं, दिनांक 26 जनवरी 2021 को 316 ग्राम में घरौनियों का वितरण कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद को आश्वस्त करते हुए कहा कि दिनांक 25 दिसंबर 2020 तक चिन्हित 27 गांव में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करते हुए अधिक से अधिक घरौनियों का वितरण किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी बी प्रसाद, राजस्व निरीक्षक धनेन्द्र तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY