कोविड-19 की लड़ाई में आपके सहयोग के बिना जीतना नामुकिन: डीएम

0
576

झांसी। पं0 दीनदयाल उपाध्याय सभागार में कोरोना वारियर्स का सम्मान करते हुये जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कहा कि कोविड-19 पर जीत आप सभी के सहयोग के बिना सम्भव नही था। आप सभी ने जिस प्रकार सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया, यह प्रशंसा योग्य है।
उन्होने सैम्पलिंग टीम, टेस्टिंग टीम, ट्रूनेट लैब, होम आइसोलेशन इन्ट्रीग्रेटिड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, कान्टैक्ट ट्रेसिंग टीम में कार्यरत समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुये कहा कि आपने अपने जीवन को दांव में लगाते हुये जो कार्य किया उसको किसी भी दशा में भुलाया नही जा सकता है। उन्होने टीम लीडर से उनके अनुभव भी साझा करते हुये कहा कि उनकी चुनौती अभी भी है अतः आप इसी इच्छाशक्ति और लगन तथा टीम भावना से भविष्य में भी कार्य सम्पादित करें। उन्होने कहा कि झांसी नगर की जनसंख्या लगभग 6 लाख है और अब तक 4 लाख की टेस्टिंग की जा चुकी है, यह वास्तव में चुनौतीपूर्ण कार्य था लेकिन आप सभी के सहयोग से पूरा हो सका। जल्द ही शेष लोगों की टेस्टिंग कर ली जायेगी। सम्मान समारोह में जिलाधिकारी ने सभी से स्वयं ताली बजाकर अपना सम्मान करने का आव्हान किया। सम्मान समारोह में टेस्टिंग टीम लीडर डा. प्रतीक गुबरेले, कांटैक्ट ट्रेसिंग टीम लीडर बीएसए हरिवंश कुमार, सैम्पलिंग टीम लीडर रुपेश कुमार सहित अन्य टीम लीडर ने अपने कार्यो की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डा. नीरज ट्रूनेट लैब इन्चार्ज जिला अस्पताल ने किया। कार्यक्रम में सभी कोरोना वारियर्स जिसमें चिकित्सक, लैब टेक्नीशियन, नर्सिंग स्टाफ व सफाई कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र सहित स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर नगर आयुक्त/सीडीओ अवनीश कुमार राय, सीएमओ डा. गजेन्द्र कुमार निगम, एडीएम बी प्रसाद, एसीएम श्रीमती वान्या सिंह, एसीएम गुलाबचन्द्र राम सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, लैब टैक्नीशियन, नर्सिंग स्टाफ सफाई कर्मचारी, ड्राईवर आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY