बुधवार से ही हर आदमी की जेब और किचन में पड़ेेेेगा डाका

1
911

झांसी। एक बार फिर से डीजल और पेेेेट्रोल के दामों में वृृृद्धि का असर आम आदमी की जेब और किचन में डाका पड़ना शुरु हो जाएगा। थोड़े थोड़े कर पेट्रोल और डीजल के प्रतिदिन बढ़ने वाले दाम अब क्रमश: 75 और 65 हो चुके हैं। इसका सीधा असर जहां आपकी जेब पर पड़ेगा, तो दूसरी ओर मालभाड़ा बढ़ने से अधिकतर सामानों के दामों में तेजी आ जाएगी। इससे किचन का बजट भ्‍ाी बिगड़ेगा। इधर, बीते कुछ दिनों से रिफायण्‍ड और सरसों के तेेेल में भी तेजी आ गई है और यह खुले में क्रमश: 85 से 90 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं पैकिट केे दामों में दो से पांच रुपए की वृद्धि हुई है। पेट्रोल व डीजल के दामों में वृृृद्धि का असर किसानों पर भी सीधे तौर पर पड़ेगा।
उल्‍लेखनीय है कि बजट में केन्‍द्र सरकार द्वारा दिखावे के तौर पर जहां दो रुपए बेसिक एक्‍साइज डयूटी पर कम किए और एडीशनल एक्‍साइज डयूटी से छह रुपए रुपए हटा दिए गए। कुल आठ रुपए कम कर दिए गए थे, लेकिन इसके स्‍थान पर रोड सेस के नाम से एक नया टैक्‍स आठ रुपए प्रति लीटर लगाया गया है। ऐसे में यह कीमतें बराबर बनी रहीं। इधर, इसके लागू होने से पूर्व ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने से एकदम महंगाई का बूम आने की पूरी सम्‍भावना बन गई है। इससे लोगों की रोजमर्रा की जरुरत के अलावा किचन के बजट पर भी पूूरी तरह असर पड़ेगा। फरवरी माह अभी प्रारम्‍भ हुआ है और महीने का राशन लेेेेने जाने वालों को यह बात बुधवार से ही समझ आने लगेगी कि जो चीज विगत माह पांंच से दस रुपए सस्‍ती खरीदी थी अब वह महंगी हो चुकी है। वहीं इसका सबसे अधिक असर फुटकर मार्केट में दिखाई देगा। डीजल के दाम बढ़ने से वाहन चलाने वाले ही नहीं परेशान होंगे। इसकी मार ट्रैक्‍टर और पम्‍प चलाने वाले किसानों के साथ ही जनरेटर चलाने वाले व्‍यावसायी पर भी पड़ेगी। वहीं दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन भी महंगा हो जाएगा। इससे अधिकतर वस्‍तुओं के दामों में वृृृद्धि हो जाएगी।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY