एटीडी बियरिंग पुलर का शुभारंभ हुआ

0
619

झाँसी। मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर द्वारा विद्युत(कर्षण वितरण) विभाग को प्राप्त डीजल रेल इंजन आधुनिकीकरण कारखाना पटियाला से प्राप्त DETC Make, 08 व्हीलर टावर वैगन नं० NCR 200023 का विद्युत लोको शेड, झांसी में कमीशनिंग उपरान्त शुभारंभ किया गया।
इसके अतिरिक्त ओ0एच0ई0 डिपो झाँसी द्वारा निर्मित ए०टी०डी० बियरिंग पुलर का शुभारंभ भी मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा किया गया। उक्त बियरिंग पुलर का उपयोग डिपो में ए0टी0डी0 पी0ओ0एच0 के दौरान ए०टी०डी० में लगी हुई बियरिंग को काफी सुविधाजनक तरीके से निकाला जा सकेगा। इस अवसर पर अमित सेंगर, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक(इंफा0-तक0), दिनेश वर्मा अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परि०) झांसी, रजत कुमार सिंह वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर-क0वि०-झांसी, मयंक शाडिल्य वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर-आर०एस० झांसी एवं मण्डल के अन्य शाखाधिकारी उपस्थित रहें।

विशेष गाड़ियों का संचालन

गाडी संख्या 06093-06094 चेन्नई-लखनऊ-चेन्नई स्पेशल एक्सप्रेस (सप्ताह में 02 दिन) का संचालन 12 जनवरी से किया जा रहा है।गाडी संख्या 06093 मद्रास स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को 12 से 30 जनवरी तक संचालित की जाएगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 06094 लखनऊ स्टेशन से प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को दिनांक 14 जनवरी से 1 फरवरी तक संचालित की जाएगी।

LEAVE A REPLY