राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने विद्यालय समय परिवर्तन की मांग की

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने विद्यालय समय परिवर्तन की मांग की

0
610

झाँसी। जिले में चल रही शीतलहर को देखते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने परिषदीय विद्यालयों का समय परिवर्तित करने की मांग की है। महासंघ के जिलाध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि जिले में शीतलहर शीत लहर चल रही है, जिससे तापमान नीचे गिर गया है और कोहरा भी पड़ रहा है । शिक्षक- शिक्षिकाओं को दूर-दराज के विद्यालयों तक पहुंचने में विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। कोविड-19 के कारण विद्यालयों में बच्चे नहीं आ रहे हैं। ऐसे में विद्यालयों का समय परिवर्तित करके विद्यालय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित करने का आदेश जारी कर दिया जाए तो शिक्षकों को राहत मिलेगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री विनय शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी महेंद्र तिवारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY