विद्यार्थी परिषद चरित्र निर्माण की प्रयोगशाला है-प्रियंका सिंह रावत

0
623

झाँसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता राष्ट्र के लिए समर्पित कार्यकर्ता है। राष्ट्र निर्माण की भावना ही उसका संकल्प है। विद्यार्थी परिषद चरित्र निर्माण की प्रयोगशाला है। विद्यार्थी परिषद से निकला प्रत्येक छात्र भविष्य में संस्कारवान नागरिक के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन करता है। यह बात भाजपा उत्तरप्रदेश की महामन्त्री व प्रभारी कानपुर-बुन्देलखण्ड क्षेत्र एवं पूर्व सांसद बाराबंकी श्रीमती प्रियंका सिंह रावत ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय झाँसी में कार्यकर्ताओं से कही हैं।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा आपका प्रत्येक किया हुआ कार्य समग्र रूप से एकत्रित हो समाज में सकारात्मक संदेश देने का कार्य करता है। इसके पूर्व झाँसी अभाविप विभाग संगठन मंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजय यादव ने उनका स्वागत किया और कहा की उनके उद्बोधन से निश्चित ही कार्यकर्ताओं को लाभ होगा। इस अवसर पर प्रान्त उपाध्यक्ष अंजू गुप्ता, विभाग सह संयोजक मनेन्द्र गौर, ललितपुर संगठन मंत्री सुमित प्रताप, जिला संयोजक अर्चित सोनी, विश्वविद्यालय इकाई से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं अध्यक्ष बुंदेलखंड विश्वविद्यालय समरेंद्र प्रताप सिंह, मंत्री बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रतीक दिवेदी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष मिश्रा जी, हिमांशु राय, अमृत राज सिंह पटेल, आजेंद्र नायक, अंकित श्रीवास्तव, उत्कर्ष प्रताप सिंह, विजय राणा, सुभाष पटेल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY