जानें कब रहेगा कौन सा बाजार बंद और खुला

बाजारों का साप्ताहिक बन्दी दिवस घोषित

0
581

झांसी। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने अवगत कराया कि उ0प्र0 दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा-8 (2) एवं उ0प्र0 दुकान वाणिज्य नियमावली 1963 के नियम-7 के अन्तर्गत पूर्वोदेशों द्वारा अनुमोदित एवं उ0प्र0 विद्युत वितरण एवं उपभोग आदेश 1977 के खण्ड-4 के अनुसार परिवर्तित साप्ताहिक बन्दी दिवस जो वर्ष 2020 के लिये निर्धारित किये थे, वे वर्ष 2021 में झांसी नगर निगम क्षेत्र में सीपरी बाजार, नैनागढ़, गढिया फाटक (प्रेमनगर), पुलिया नं0-9, रक्सा में स्थित सभी दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान एवं चिरगांव, बबीना, मऊरानीपुर नगर पालिका क्षेत्र में स्थित सभी दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान सोमवार को बन्द रहेंगे।
उन्होने यह भी अवगत कराया कि झांसी नगर निगम क्षेत्र में कैन्टूमेन्ट एरिया सदर, शहर मानिक चौक, बडा बाजार, मेडिकल कालेज एवं हंसारी एवं बडागांव क्षेत्र में मंगलवार को तथा समथर नगर पालिका क्षेत्र एवं टाउन एरिया कटेरा क्षेत्र में बुधवार को एवं मोंठ नगर पालिका एवं टाउन एरिया रानीपुर, बरुआसागर एवं पूंछ क्षेत्र में गुरुवार को तथा गुरसराय नगर पालिका एवं टहरौली क्षेत्र में शनिवार को तथा एरच टाउन एरिया क्षेत्र में स्थित सभी दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान, झांसी शहर में कचहरी चौराहा, जेल चौराहा पर स्थित सभी आर्म्‍स डीलरशिप रविवार को बंद रहेंगे।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पेंशन योजना में पंजीकरण हेतु शिविर का आयोजन 08 को

झांसी। उप श्रम आयुक्त नदीम अहमद ने अवगत कराया है कि भारत सरकार द्वारा ऐसे लघु व्यापारी जिनके स्व-घोषित वार्षिक कारोबर 1.5 करोड़ रुपये से अधिक न हो और वह आयकर कर दाता न हो। उनके लिये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पेंशन योजना (ट्रेडर्स) प्रारम्भ की गयी है। इस योजना में ऐसे लघु व्यापारी जो स्व-नियोजित जैसे योजना में दुकान मालिक, खुदरा व्यापारी, कमीशन एजेन्ट, रियल स्टेट, लघु होटल मालिक इत्यादि उक्त योजना में अपना पंजीकरण करा सकते है। योजना में आयु के अनुसार एक निर्धारित अंशदान पंजीकृत व्यापारी की उम्र 60 वर्ष होने के पश्चात उसे निश्चित पेंशन देय होगी।
उन्होने अवगत कराया कि योजना में पंजीकरण हेतु 08 जनवरी 2021 को आयोजित कैम्प, श्रम विभाग कार्यालय बी-1/1, आवास विकास कालोनी शिवानी नगर कानपुर रोड झांसी में सम्पर्क कर अधिक जानकारी ले सकते है।

डेटा फीडिंग के पश्चात ही जनवरी माह का वेतन मिलेगा

08 जनवरी तक डेटा फीडिंग के उपरान्त फ्रीजिंग की कार्यवाही करायें

झांसी। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उ. प्र. लखनऊ के निर्देशानुसार आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में सम्पन्न कराया जाना हैं। शासकीय विभागों/कार्यालयों के अधिकारियों/कर्मचारियों का डाटा आयोग के Election Staff Deployment (ESD) आनलाइन साफ्टवेयर में फीड किये जाने हेतु जनपद के 267 राज्य स्तरीय कार्यालयों को चिन्हित किया गया था। सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्षो में से कुल 211 के द्वारा अपनी का कार्यालय/विभाग के कर्मचारियों की संख्या की सूचना का विवरण निर्धारित प्रपत्र-1 पर कार्यालय में अब तक उपलब्ध कराया गया है। जिसमें 37 कार्यालयों के द्वारा अपना फ्रीज किया गया है, जबकि समस्त कार्यालय/विभाग के कर्मचारियों की संख्या में सूचना का विवरण निर्धारित प्रपत्र-1 पर दिनांक 31 जनवरी 2020 तक प्रत्येक दशा में सॉफ्टवेयर में फीड कराते हुए डाटा को फ्रीज कराने के निर्देश दिए गए थे। समीक्षा की समीक्षा उपरांत अब तक 56 कार्यालय द्वारा प्रत्येक पर संख्यात्मक सूचना उपलब्ध कराना निर्वाचन जैसे सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही का सूचक है।
उन्होने 56 कार्यालयाध्यक्ष को स्पष्ट रूप से सूचित किया है कि 8 जनवरी 2021 तक अपने कार्यालय की संख्यात्मक सूचना प्रपत्र-1 पर जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) पुराना विकास भवन झांसी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं तथा 174 कार्यालय द्वारा अभी तक डाटा फीडिंग के उपरांत फ्रीजिंग की कार्यवाही नहीं की गई है। वह तत्काल डाटा फीडिंग के उपरांत फ्रीजिंग की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY