मुख्य सचिव ने किया ‘‘बुन्देलखण्ड के अग्रदूत’’ नामक पुस्तक का विमोचन

0
2231

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने राकेश कुमार अग्रवाल द्वारा लिखित ‘‘बुन्देलखण्ड के अग्रदूत’’ कुछ बातें, कुछ यादें नामक पुस्तक का विमोचन लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में किया।
अपने सम्बोधन में उन्होंने पुस्तक के लेखक राकेश कुमार अग्रवाल के कार्य को प्रशंसनीय एवं सराहनीय बताते हुए कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से युवा पीढ़ी एवं आम-जनमानस तक बुन्देलखण्ड के ऐतिहासिक नायकों एवं युगपुरूषों से जुड़े उन रोचक तथ्यों की जानकारी मिलेगी, जिनसे लोग प्रायः अनभिज्ञ हैं। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड का सर्वांगीण विकास प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। बुन्देलखण्ड के विकास हेतु बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का तेजी से निर्माण कराया जा रहा है जिसका मेन कैरिज-वे माह मार्च, 2022 तक चालू हो जायेगा। डिफेन्स काॅरीडोर के नोड भी बुन्देलखण्ड में स्थापित किये गये हैं, जिनसे इन्वेस्टमेन्ट आयेगा और स्थानीय लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा और उन्हें रोजगार के लिए पलायन कर अन्य क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ेगा। बुन्देलखण्ड में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पाइपलाइन के माध्यम से हर घर जल पहुंचाने का कार्य भी बहुत तेजी से किया जा रहा है। जनपद महोबा निवासी एवं पुस्तक के लेखक राकेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने ‘‘बुन्देलखण्ड के अग्रदूत’’ कुछ बातें, कुछ यादें नामक यह पुस्तक लगभग 03 वर्ष पूर्व लिखना आरंभ किया था और उनका उद्देश्य पुस्तक के माध्यम से जन सामान्य तक बुन्देलखण्ड के ऐतिहासिक नायकों एवं युगपुरूषों के बारे में ऐसी जानकारी एवं अनछुए तथ्यों को पहुंचाने का प्रयास है जिसके बारे में अभी तक लोगों को पता नहीं है। इस अवसर पर विनोद पुरवार, अमित अग्रवाल, सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, कल्पित अग्रवाल, अनुज शर्मा, सुनील, मुकेश शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। पुस्तक का प्रकाशन विद्या विकास एकेडमी, नई दिल्ली द्वारा किया गया है।

LEAVE A REPLY