डी वी ए ने बाजी मारी

0
781

झाँसी। स्व. विवेक निरंजन स्मृति में विवेक फ्रेण्ड्स वालीबॉल एकेडमी एवं विवेक निरंजन मैमोरियल फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय वालीबॉल टूर्नामेंट एपीजे अब्दुल कलाम क्रीड़ा स्थल आर्य कन्या में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा, अध्यक्षता एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन विशिष्ट अतिथि अवधेश निरंजन, प्रदीप सरावगी, अशोक राय रहे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि वालीबॉल का यह खेल झांसी में समाप्ति की कगार पर था लेकिन विवेक एकेडमी एवं फाउण्डेशन के सदस्यो ने वालीबॉल के जिला क्षेत्रीय एवं अखिल भारतीय स्तर के टूर्नामेंट कराकर खेल को जिंदा कर दिया। आरपी निरंजन ने कहा कि मैच होते रहना चाहिये जिससे स्थानीय खिलाडिय़ों को सीखने एवं उत्साह वर्धन का अवसर प्राप्त होता है। इस अवसर पर दीपांजलि उत्सव के आयोजित प्रतियोगिताओ के चित्रकला , जूनियर एंजिल, रिद्धिमा खरे, निष्ठा तिवारी, चित्रकला सीनियर कृतिका गुप्ता, अर्शप्रीत, अनामिता राजपूत, अमूल्य सुहाने, फैन्सी ड़ेस में वैष्णवी तिवारी, अंशिका एवं संस्कृति मिश्रा को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में वैष्णवी तिवारी के द्वारा किये गये नृत्य ने सभ्ीा खिलाडिय़ों, दर्शकों एवं अतिथियों को प्रशंसा करने पर विवश कर दिया। टूर्नामेंट का प्रथम मैच भद्रावती भाण्डेर, दूसरा मैच स्पाईकर, तीसरा मैच राजगढ़, चौथा मैच विवेकानंद, पांचवा मैच चिरगांव, छठवा मैच ओरछा, सातवां मैच डीवीए, आठवा मैच जीआरपी, नवां मैच पुलिस लाइन, दसवां मैच जीआरपी लाइन्स, ग्वारहवां मैच आर्मी, बारहवां मैच ओरछा, तेहरवां मैच आर्मी, चौदहवां मैच जीआरपी, पन्द्रहवां डीवीए मैच जीते। सोलहवां मैच ओरछा और जीआरपी के मध्य खेला गया जिसमें ओरछा ने प्रथम सेमीफाइल मैच जीता, द्वितीय सेमीफाइनल डीवीए और आर्मी के मध्य हुआ जिसमें डीवीए ने मैच जीता। फाइनल मैच ओरछा और डीवीए के मध्य खेला गया जिसमें डीवीए ने मैच जीता। समापन एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि रमा आरपी निरंजन एमएलसी, कार्यक्रम अध्यक्ष पवन सरावगी के्रशर यूनियन अध्यक्ष, मनीष जैन डायरेक्टर जैन क्लासिस, व्यापारी नेता संजय पटवारी, बृजेन्द्र यादव, डा. प्रताप सिंह पटेल पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी, राजीव दीक्षित रहे। अतिथियों का स्वागत योगेश शर्मा, निर्भय प्रताप, सौरभ निरंजन, अजय यादव, अंजनी यादव, सूर्या, सीमा, कंचन, आशिक अली, धीरू, अभिशेक ने किया। निर्णायक के रूप में सतीश कंचन, राजकिशोर वितारी, धीरेन्द्र यादव, बद्री प्रसाद, छोटेलाल यादव, अशोक यादव ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन फाउण्डेशन सचिव रामकिशन निरंजन एवं आभार एकेडमी सचिव राजेश पटेल ने किया।

LEAVE A REPLY