जीवन में अनुशासित होकर आगे बढ़ना होगा:आईजी

युवा दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन

0
510

झाँसी। युवा दिवस के अवसर पर वामा सारथी (उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन) के तत्वावधान में पुलिस लाइन से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी सुभाष सिंह बघेल द्वारा किया गया।
आईजी ने कहा कि जीवन में अगर लक्ष्य को प्राप्त करना है तो खराब परिस्थिति को बहाना बिल्कुल नहीं चलेगा। जीवन में अनुशासित होकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में परिस्थिति में युवा जल्द राह से भटक जाते हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि सफलता के लिए कोई शाट कट नहीं होता। लक्ष्य पर ध्यान केंद्रीत कर कठिन परिश्रेम करना होता है। स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को जीवन में अनुशासन का पाठ पढ़ाया है। जिस पर हमें चलने की आवश्यकता है।
उपरोक्त साइकिल रैली पुलिस लाइन झाँसी से प्रारंभ होकर इलाइट चौराहा, लक्ष्मी बाई पार्क, किला, मिनर्वा चौराहा, गोविंद चौराहा, कचहरी चौराहा और जेल चौराहा होते हुए पुलिस लाइन में समापन हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी, सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अभिजीत आर शकर, क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर हिमांशु गौरव, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देवेश शुक्ल, प्रभारी निरीक्षक नवाबाद अजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार प्रमोद कुमार, प्रभारी निरीक्षक रक्सा अमित गंगवार, प्रभारी निरीक्षक बड़ागाँव रविन्द्र त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक बबीना शिव प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती पूनम शर्मा एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मी किए गए सम्मानित

विश्व युवा दिवस के अवसर पर वामा सारथी (उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन) के तत्वावधान में मुख्य अतिथि श्रीमती पंखुड़ी मिठास की उपस्थिति में पं. दीनदयाल सभीगार में स्वामी विवेकानन्द के जीवन एवं कार्यों पर परिचर्चा की गयी।
वक्ताओं ने कहा कि आपकी परिस्थिति जैसे भी हो आप कहीं के भी हो अगर आप ठान ले तो जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। युवाओं को सकारात्मक निर्णय लेने के लिए अनुशासन मेहनत और दृढ़ इच्छा शक्ति पर जोर देना होगा। वहीं, महिला आरक्षीगण करिश्मा व शिवानी द्वारा मंच से कविताएं पढ़ी गयी। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। मालूम हो कि बड़ागांव थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार त्रिपाठी, एसआई प्रवीण कुमार, महेन्द्र कुमार व आरक्षी रामजी द्वारा 14 नवंबर 2020 को लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया थआ। इनके पास से असलहें, कारतूस व लूट का माल बरामद किया था। इसी तरह नवाबाद थाना क्षेत्र के किला गेट चौकी प्रभारी व उनके स्टॉफ ने 15 मिनट के अंदर रहस्यमय ढंग से गायब बुई वैष्णवी को बरामद किया था। इस कार्य में उपनिरीक्षक अनुराग अवस्थी, हेड आपरेटर अजय पाल सिंह नग नियंत्रण कक्ष, आरक्षी इस्तयाक अहमद व आरक्षी सुधीर कुशवाहा की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई है। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास, पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी, समाज सेवी एवं शिक्षा विद् सुश्री डॉ. नीति शास्त्री, समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारी गण, डीएसपी (यूटी) इमरान अहमद एवं पुलिस के अन्य अधिकारी /कर्मचारी गण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY