ताकि रंगीन हाे सके गरीबों की होली

0
1199

झांसी। जेसीआई के कोहिनूर संस्‍था द्वारा अध्यक्ष वैशाली पुंशी की अध्यक्षता में होली से पूर्व गरीब बच्‍चों की हाेेली मनवाई गई। इस दौरान बच्‍चों को पिचकारी, रंग का वितरण किया गया।
इस मौके पर अध्‍यक्ष ने बताया कि गरीब बच्चों को पिचकारी रंग बांटे तो इन गरीब बच्चों की होली भी रंगीन हो गई। हर वर्ष की तरह इन बच्‍चों के चेहरे पर एक हंसी लसने का प्रयास संस्‍था द्वारा किया गया है। सचिव फाबिहा खान ने बताया कि गरीबी के चलते जो बच्चे अच्छे से होली नहीं मना पाते उनके चेहरों पर मुस्कान लाने की एक कोशिश है। भूमिका सिंह ने बताया कि जैसे होली के पहले से हमारे बच्चे पिचकारी की फरमाइश करते है वैसे ही इन बच्चों की भी कुछ इच्छाये होती है इसलिये हमें हर त्यौहार पर अपने बच्चों की तरह कुछ इनके लिये भी करना चाहिये।
कार्यक्रम में सहकोषाध्यक्ष सिमरन चड्डा, काजल कुशवाहा, नेहा वरयानी, नेहा अग्रवाल, नीतू आनंद, अचला पटेल, पूजा सुंदरानी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY