बीकेडी कॉलेज में पुरातन छात्र सम्मेलन सम्पन्न

0
530

झाँसी। बीकेडी कॉलेज के स्वर्ण जयंती सभागार में पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन उमेश द्विवेदी शिक्षक विधायक लखनऊ के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य डॉ बाबूलाल तिवारी की अध्यक्षता में किया गया।
पुरातन छात्र सम्मेलन का मुख्य आकर्षण मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित करना रहा। इस अवसर पर नीलम सिंह, डॉ वंदना कुशवाहा, वैजंती पांडे, यशस्वी खरे, प्रिया श्रीवास्तव, प्रगति शर्मा, चांदनी खान, शिवानी शाक्या आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कॉलेज की शैक्षणिक प्रगति और विद्यार्थियों की सहभागिता की प्रशंसा करते हुए पुरातन छात्रों से वर्तमान में भी सक्रिय अपेक्षित सहयोग बनाये रखने का आहवान किया। विशिष्ट अतिथि अशोक राठौर ने कुछ संस्मरण साझा किये। प्राचार्य डॉ बाबूलाल तिवारी ने अपने उदबोधन में प्राकृतिक संतुलन से प्रेरणा लेते हुए पुरातन छात्रों को वर्तमान में भी सहयोग देते रहने को प्रेरित किया। इस अवसर पर पुरातन छात्र समिति के अध्यक्ष गुरदीप चावला, महामंत्री राजीव बबेले, दिनेश भार्गव, ओमप्रकाश अग्रवाल, सुदर्शन शिवहरे, प्रदीप तिवारी आदि अनेक गणमान्य नागरिक पुरातन छात्र के रूप में उपस्थित रहे। अंत में पुरातन छात्र धीरेन्द्र व्यास रानू के आकस्किम निधन पर शोक व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ जितेन्द्र कुमार तिवारी, डॉ एलसी साहू, विजय साहू ने किया तथा डॉ डीपी गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY