विवि : अब आया कुछ कर गुजरने का वक्‍त

अर्थशास्त्र एवं वित्त विभाग में अंतिम वर्ष के छात्रों को दी गई भावभीनी विदाई

0
958

झॉसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र, बैंकिंग एवं वित्त विभाग में आज एम.कॉम. फायनेंस एवं एम.एफ.सी. के अंतिम वर्ष के छात्रों को प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को भावभीनी एवं रंगारंग विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ कोर्स समन्वयक डॉ संदीप अग्रवाल द्वारा किया गया। जूनियर छात्रों ने संकाय के आचार्य एवं सीनियर छात्रों को रोली तिलक लगाकर स्वागत किया। तत्पश्चात ऐनी फरीन, मोनिका कुशवाहा, नैना, रंजना कुमारी आदी छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान मिस्टर एवं मिस फेयरवल चुनने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं मुजाहिद खान, जारा, हिमाचल सिंह, सौरभ जैन, दानिश द्वारा कराई गईं।
कार्यक्रम में मिनाली गोयल एवं श्रिशिका त्रिवेदी को मिस ऐकेडमीशियन, प्रतिभा सूर्यवंशी को मिस ईवनिंग, रंजना कुमारी को मिस ऐक्टिव चुना गया। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर राउंड के पश्चात गुरूप्रीत को मिस्टर फेयरवल एवं रंजना कुमारी को मिस फेयरवल चुना गया। कार्यक्रम का संचालन अर्शदीप द्वारा किया गया, कार्यक्रम में प्रों एम.एल.मौर्य, डॉ अतुल गोयल, डॉ. शम्भूनाथ, डॉ. राधिका, डॉ. अंकिता, डॉ. शिल्पा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY