विवि : डॉ. विजय यादव बने फोरेंसिक विभाग के समन्‍वयक

0
895

झांंसी। बुन्‍देलखण्‍ड विश्‍वविद्यालय के डॉ. एपीजे अब्‍दुल कलाम फोरेंसिक साईंस विभाग का समन्‍वयक डॉ. विजय यादव को बनाया गया है। इससे पूर्व डॉ. अंकित श्रीवास्‍तव इस पद को सम्‍भाल रहे थे।
डॉ. यादव के समन्‍वयक बनाए जाने के बाद विभाग में एक कार्यक्रम का आयोजन कर डॉ. अंकित श्रीवास्‍तव ने उनको पद भार सौंपा और माला पहनाकर मिठाई खिलाई। इस दौरान वरिष्‍ठ शिक्षक डॉ. अनु सिंघला व छात्र छात्राओं ने उनको बधाई दी। कार्यक्रम में डॉ. श्रीवास्‍तव ने कहा कि कुलपति जी एवं समस्त सह बंधुओं के आशीर्वाद से समन्वयक पद का कार्यकाल पूर्ण किया। इस सम्पूर्ण कार्यकाल में जो प्यार एवं स्नेह अपने विभागीय परिवार व छात्रों से मिला है, उसको कभी भी नहीं भुला पाऊंगा। आज अपना उत्तरदायित्व सौंपते हुए जो गर्व का सुखद अनुभव हुआ, वो अद्भुत था। मुझे विश्वास है कि विभाग के समस्त शिक्षक व छात्र मिलकर डॉ. विजय को हिम्मत प्रदान करेंगे और उनके साथ विकास के पथ पर हर कदम पर साथ खड़े रहेंगे। वहीं डॉ. विजय यादव ने कहा कि आज विभाग के समन्वयक का पदभार ग्रहण कर सभी वरिष्ठ एव कनिष्ठ सह बंधुओ का स्नेह प्राप्त किया। सभी वरिष्ठ एव कनिष्ठ सह बंधुओ के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन में विभाग को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास रहेगा। इस मौके पर चंदन नामदेव, मुरली मनोहर और डॉ. यतीन्‍द्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY