परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने के लिए अभाविप ने दिया ज्ञापन

0
592

झाँसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के समस्त सेमेस्टर पाठ्यक्रमों एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालयों के वार्षिक पाठ्यक्रमों के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाने को लेकर कुलपति को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन कुलपति के निजी सचिव अनिल बोहरे ने प्राप्त किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अर्चित सोनी, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष समरेंद्र प्रताप, उपाध्यक्ष अमृत अज पटेल, हिमांशु पल, अंकित श्रीवास्तव के साथ अनेक अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अभाविप ने मनाई लाला लाजपत राय की जयंती


झाँसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विश्वविद्यालय के प्रमुख द्वार पर लाला लाजपत राय के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर प्रान्त कार्यकारणी सदस्य आशुतोष मिश्रा ने कहा कि लाला लाजपत राय का जन्म पंजाब के मोगा जिले में 28 जनवरी 1865 को हुआ था. बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चंद्र पाल के साथ इस त्रिमूर्ति को लाल बाल पाल के नाम से जाना गया। स्वामी दयानंद सरस्वती के साथ मिलकर इन्होंने आर्य समाज को लोकप्रिय बनाया 30 अक्टूबर 1928 को लाहौर में साइमन कमीशन के विरुद्ध आयोजित एक विशाल प्रदर्शन में घायल होने के बाद लाजपत राय जी का देहांत हो गया। भारत के प्रत्येक युवा की जिम्मेदारी है उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करें बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष समरेन्द्र प्रताप ने कहा की आज देश कई बाहरी एवं अंदरूनी ताकतों से संघर्षरत है। ऐसे में युवायों को सचेत रहने की आवश्यकता है। इस अवसर पर अमृत राज पटेल, हिमांशु पाल, शिवम राजपूत, उपेंद्र राय, प्रशांत कुशवाहा, अंकित श्रीवास्तव, शौर्य प्रताप, शिवम साहनी, अनुराग सिंह, देवेश, कृष्णा, प्रिंस, प्रखर, विशाल, अश्वनी, विपिन, अमित, संदीप राजपूत, विवेक आदि छात्र उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY