तीसरे दौर में पैरा मेडिकल और नर्सिंग के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ के कराया टीकाकरण

** **पैरा मेडिकल में लगे सबसे अधिक 7 सत्र **प्रथम चरण के तीसरे दौर में 12 केंद्रों पर हुआ टीकाकरण

0
547

झांसी। कोविड टीकाकरण के प्रथम चरण के तीसरे दौर में 12 जगह पर टीकाकरण केंद्र स्थापित कर टीकाकरण किया गया। इस बार बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने के लिए 31 सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें सबसे अधिक 7 सत्र पैरा मेडिकल में लगाए गए। जिसमें पैरा मेडिकल और नर्सिंग के बच्चों ने बढ़- चढ़ के हिस्सा लिया। यहाँ लगभग 77 प्रतिशत लोगों ने टीकाकरण करवाया।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ जी के निगम ने बताया कि आज भी जितने लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नही हुई। आज टीका लगवाने वाले को दूसरी डोज़ 25 फरवरी को लगाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कल यानि 29 जनवरी को 15 स्थानों पर 25 सत्र में टीकाकरण होगा। विद्यावती कॉलेज की जीएनएम अंतिम वर्ष की छात्रा प्रियंका ने बताया कि वैक्सीन से लगने से पहले या बाद में उन्हे कोई समस्या नहीं हुई। परिवार का भी पूरा साथ था। वैक्सीन लगवाने के फायदे को बताते हुये प्रियंका बताती है कि अभी कुछ समय बाद उन्हें ट्रेनिंग के लिए मेडिकल कॉलेज में काम करना होगा। तब तक उन्हें दूसरी डोज़ भी लग जाएगी। ऐसे में वह बिना डरे अपना काम कर सकती है। इसी कॉलेज की छात्रा सोमा बताती है कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुयी। उन्होने बताया गया कि जब तक दूसरी डोज़ न लग जाए तब तक मास्क लगाना और हाथों की स्वच्छता बनाए रखे। टीम को प्रोत्साहित करने के लिए सबसे पहले लगवाया टीका- एंबुलेंस सेवा के मण्डल प्रभारी दिनेश सिंह ने आज एंबुलेंस कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए सबसे पहले टीका लगवाया। वह बताते है कि एंबुलेंस का कुछ स्टाफ इंजेक्शन लगवाने से डर रहे थे, इसलिए पहले मैंने टीका लगवाया फिर उनसे कहा कि मैंने लगवा लिया अब आप लोग भी लगवाइए, जैसे मुझे कुछ नहीं हुआ है आपको भी कुछ नहीं होगा। इस मौके पर विभिन्न केंद्रों पर पैरामेडिकल स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY