मनरेगा अन्तर्गत विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रगति पर डीएम ने जताई नाराजगी

****** मनरेगा के कार्य पूर्ण होने तक अधिकारी मुख्यालय नही छोड़ेगे **लक्ष्य निर्धारित होने बाद भी कार्य प्रारम्भ न करने पर विभागों को फटकार **लक्ष्य के सापेक्ष कार्य न होने, मानव दिवस सृजित न होने पर भूमि सरंक्षण अधिकारी मऊरानीपुर का वेतन रोके जाने के आदेश व समय से मनरेगा श्रमिकों का भुगतान न करने पर वसूली वेतन से करने के निर्देश

0
549

झांसी। विकास भवन सभागार में मनरेगा कन्वर्जेन्स योजनान्तर्गत कार्यदायी विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी आन्‍द्रा वामसी ने निर्धारित लक्षित कार्यो के सापेक्ष अनेकों कार्य अभी तक प्रारम्भ न होने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि विभागों में जब तक निर्धारित कार्य पूर्ण नही होंगे, तब तक सम्बन्धित अधिकारी मुख्यालय नही छोड़ेगे।
जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यदायी विभागों द्वारा वित्तीय वर्ष हेतु निर्धारित लक्षित कार्यो की समीक्षा और नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि उक्त कार्य लाॅकडाउन के दौरान कराये जाने थे, परन्तु अब तक कई कार्य प्रारम्भ ही नही हो सके। उन्होने अधिकारियों को फटकार लगाते हुये कहा कि कार्यो पर फोकस करें और मानव दिवस सृजित करते हुये सभी कार्य पूर्ण करें। उन्होने बिन्दुवार एक-एक विभाग के कार्यो की समीक्षा की। लघु सिंचाई विभाग द्वारा 43 कार्य निर्धारित हुये जिसके सापेक्ष 25 कार्यो पर काम शुरु हुआ और 18 स्थानों पर कार्य अभी तक प्रारम्भ ही नही हो सका। सभी 43 कार्यो पर 88648 मानव दिवस सृजित होने थे, परन्तु मात्र 13254 ही मानव दिवस सृजित हुये है जो बेहद असंतोषजनक प्रगति है। इसी क्रम में डाल नहर खण्ड, सपरार प्रखण्ड ने भी लक्षित लक्ष्य के सापेक्ष मानव दिवस सृजित नही किये और न ही कार्य पूर्ण किया। बेतवा नहर प्रखण्ड द्वारा 21 कार्यो को निर्धारित किया परन्तु 17 कार्यो पर कोई काम नही किया गया। जिलाधिकारी ने सख्त नारजगी व्यक्त की और मानव दिवस भी मात्र 4 प्रतिशत करने पर फटकार लगायी। उन्होने समस्त सिंचाई विभागों को निर्देश दिये कि जो कार्य निर्धारित है उन पर काम प्रारम्भ हो, यदि कार्य नही कर सकते है तो जानकारी दें। उन्होने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान कार्य कराया जाना था ताकि लोगों को रोजगार मिलें, परन्तु आप लोगों ने कोई रुचि नही ली। मनरेगा कन्वर्जेन्स योजनान्तर्गत कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के सभी प्रखण्ड की भी समीक्षा जिलाधिकरी द्वारा की गयी और लक्षित मानव दिवस लक्ष्य के सापेक्ष कम मानव दिवस सृजित करने पर फटकार लगायी तथा कार्यो को गति के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में भूमि सरंक्षण अधिकारी, राष्ट्रीय जलागम झांसी, चिरगांव, मऊरानीपुर व मैदानी योजना के निर्धारित कार्यो की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने भूमि सरंक्षण अधिकारी मऊरानीपुर का वेतन रोके जाने के निर्देश देते हुये मनरेगा श्रमिकों को समय से भुगतान न करने पर रिकवरी की राशि वेतन से वसूलने के निर्देश दिये। सभी इकाईयों को प्रगति संतोषजनक न होने और मावन दिवस लक्ष्य के सापेक्ष न होने पर फटाकर लगाते हुये तत्काल सुधार लाये जाने के निर्देश दिये। बैठक में समस्त कार्यदायी विभागों द्वारा भुगतान जारी करने पर भुगतान बैंक खाता संख्या या अन्य कमियों के कारण राशि खाते में जमा नही होती, उसे अवश्य अपने स्तर से सुनिश्चित करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, डीडीओ उग्रसेन सिंह यादव, डीसी मनरेगा औतार सिंह सहित सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, उद्यान के अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY