वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी लाने का इन्‍होंने किया प्रयास

0 व्‍यापार मण्‍डल की महिलाओं ने खेली बुजुर्गों संग होली

0
994

झांसी। जहां लोग होली पर अपने धूमधड़ाके और हंगामें में व्‍यस्‍त थे, वहीं उप्र महिला व्‍यापार मण्‍डल की नगर शाखा ने एक अलग तरह से होली मनाने का निर्णय लिया। अपने ही लोगों से तिरस्‍कृत और दूर वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ होली का त्‍यौहार मनाया।
नगर शाखा की अध्‍यक्ष शालिनी गुरबख्‍शानी की अध्‍यक्षता में व्‍यापार मण्‍डल की सदस्‍याओं ने वृद्धों को फल, मिठाईयां, बिस्‍कुट व खाद्य सामग्री वितरित की। उन्‍होंने सभी को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। अध्‍यक्ष शालिनी गुरबख्‍शानी ने बताया कि इस बार होली पर कुछ अलग सा करने की सोच चल रही थी, जिसके तहत विचार बनाया कि अपने परिवार से दूर अनचाही व विपरीत परिस्‍थितियों की वजह से जो बुजुर्ग इस वृद्धाश्रम में रह रहे है, उनके साथ आज समय व्‍यतीत करके इनके चेहरों पर खुशी लाने का एक प्रयास किया जाए। इस सोच को साकार करने के लिए महिला व्‍यापार मण्‍डल की टोली के साथ बुजुर्गों के साथ होली खेलने पहुंच गई। उन्‍होंने कहा कि भविष्‍य में यदि किसी वस्‍तु की या फिर किसी भी प्रकार की मदद की जरुरत पड़ती है, तो हमारा व्‍यापार मण्‍डल हमेशा आपकी सहायता के लिए तैयार रहेगा। महामंत्री शिवाली अग्रवाल ने बताया कि इस आश्रम में बुजुर्गों के साथ बहुत सुकून मिला, न कोई चिक-चिक न कोई खिटपिट। दीपा जैन ने बताया कि यहां के कार्यकर्ता ज्‍यादा से ज्‍यादा सुविधाएं पूरी करने के हर सम्‍भव प्रयास करते हैं और जरुरते पूरी करने की कोशिश में लगे रहते हैं। इस मौके पर अशोक गुरबख्‍शानी, मीना लाल चंदानी, आभा श्रीवास्‍तव, सारिका मल्‍होत्रा, शालिनी मदान व सोहम आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY