औचक निरीक्षण : कमिश्‍नर को बन्द मिला लक्ष्मी ताल का सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट

0
500

झांसी। लक्ष्मी ताल सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट का कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने आज औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्लांट संचालित नहीं था और जल निगम का कोई अभियंता भी उपस्थित नहीं मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए।

इस दौरान कंपनी के एक सिविल इंजीनियर तथा लैब टेक्नीशियन से प्लांट चालू कराया। लक्ष्मी ताल और दो नालों के बीच खाली जगह में नालों से सीधा गंदा पानी बिना ट्रीटमेंट किये नारायण बाग की ओर बह रहा था। इस स्थिति पर सहायक अभियंता आरके गुप्ता से फोन पर वार्ता कर तत्काल व्यवस्था में सुधार करने के लिये सख्त हिदायत दी और ट्रीटमेंट प्लांट को पूरी क्षमता से चलाने के लिए निर्देश दिए। यह राष्ट्रीय झील संरक्षण परियोजना में जल निगम का प्लांट है जो गंदे पानी को फिल्टर करके पानी को साफ किया जाता है।

LEAVE A REPLY