विवि : कड़ी सुरक्षा के मध्‍य वार्षिक परीक्षाएं प्रारम्‍भ

कुलपति एवं कुलसचिव ने किया नियन्त्रण कक्ष का निरीक्षण

1
1227

झांसी। बुन्देलखण्ड विश्‍वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार 6 मार्च से प्रारम्भ हो गई हैं। इसको लेकर विश्‍वविद्यालय मेें बनाए गए कण्‍ट्रोल रुम के अलावा अन्‍य जनपदों में नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। परीक्षा के प्रथम दिवस कुलपति सहित अन्‍य प्रशासनिक अधिकारियों ने कण्‍ट्रोल रुम का निरीक्षण किया और अधिकतर संदिग्‍ध परीक्षा केन्‍द्रों पर नजर रखी। इस दौरान एक महाविद्यालय में नकल का अंदेशा होने पर जांंच के निर्देश दिए गए।
बुन्‍देलखण्‍ड विश्‍वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा को नकल विहीन बनाए जाने को लेकर विवि प्रशासन ने चाक चाैबंद व्‍यवस्‍था की है। ऐसे में प्रथम दिवस कुलपति प्रो. सुरेन्‍द्र दुबे व कुलसचिव सीपी तिवारी ने प्रशासनिक भवन स्थित सीसीटीवी कैमरों के नियन्त्रण कक्ष का झांसी जनपद के विश्‍वविद्यालय प्रभारी प्रो. सुनील काबिया के साथ भ्रमण किया। सभी ने नियन्त्रण कक्ष की प्रक्रिया की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कुलसचिव को टीवी स्क्रीन पर भरूआ सुमेरपुर के युगचेतना महाविद्यालय की एक परीक्षार्थी छात्रा के पास कुछ संदिग्ध समाग्री दिखाई दी। उन्‍होंने उक्त छात्रा की फोटो पर जूम करवाया, लेकिन मामला समझ न आने पर उन्‍होंने तुरन्त सम्बन्धित प्रधानाचार्य को सूचित किया। प्रधानाचार्य द्वारा जांच करने पर ज्ञात हुआ कि छात्रा के पास उसका आधार कार्ड रह गया था। छात्रा को चेतावनी देकर छोड़ा गया। इसी प्रकार अधिकारियों ने अन्‍य महाविद्यालयों की जांच की, लेकिन विशेष परिस्‍थिति नहीं नजर आई। परीक्षाओं को लेकर कुलसचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन तथा विश्‍वविद्यालय प्रशासन द्वारा विश्‍वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं को नकलविहीन एवं सुचिता पूर्ण रूप से सम्पन्न कराए जाने के लिए जिला प्रशासन की सहायता से हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।

1 COMMENT

  1. Excellent article. Keep posting such kind of info on your
    site. Im really impressed by your site.
    Hey there, You have done an excellent job. I’ll certainly digg it and in my opinion suggest to my friends.

    I’m confident they will be benefited from
    this web site.

LEAVE A REPLY