अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मिशन शक्ति में अच्छा काम करने वाले कर्मचारी अधिकारी होंगे सम्मानित

*8000 ग्रामों में 24 अप्रैल 2021 को घरौनियों के वितरण का लक्ष्य, वितरण कार्यक्रम में मा.प्रधानमंत्री जी वर्चुअल संबोधित करेंगे **स्वामित्व योजनान्तर्गत बुंदेलखंड के समस्त जिलों के अधिसूचित गांवों में शत प्रतिशत घरोंनियों का वितरण सुनिश्चित किया जाए ** झांसी सहित बुंदेलखंड के अन्य जिलों की घरौनी वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका, ** ** मानव संपदा पोर्टल पर डाटा एंट्री एवं वेरिफिकेशन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें - अध्यक्ष राजस्व परिषद

0
413

झांसी। अध्यक्ष राजस्व परिषद दीपक त्रिवेदी ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पंचायतीराज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राजस्व विभाग उ0प्र0 की देखरेख में संचालित नवीनतम ड्रोन प्रोद्यौगिकी के उपयोग से ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों का सर्वेक्षण एवं अभिलेखीकरण सहित निर्विवाद उत्तराधिकार को खतौनी में दर्ज कराए जाने हेतु वरासत अभियान, मिशन शक्ति, मानव संपदा पोर्टल पर डाटा एंट्री एवं वेरिफिकेशन के कार्य की समीक्षा करते हुये कहा कि स्वामित्व योजना भारत/प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, अतः किये जाने वाला कार्य संवेदनशील होकर किया जाये ताकि कार्य त्रुटिरहित हो और समय से पूर्ण किया जा सके।
अध्यक्ष राजस्व परिषद ने कहा कि घरौनियों का वितरण दिनांक 24 अप्रैल 2021 में किया जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इस दिन प्रदेश के 8000 गांवों में घरौनी वितरण किया जाएगा, घरौनी वितरण कार्यक्रम में झांसी सहित बुंदेलखंड के समस्त जिलों की महती भूमिका है। अतः बुंदेलखंड के समस्त जिले अपने अधिसूचित गांवों में शत-प्रतिशत घरौनी वितरण की तैयारी कर लें,कार्यक्रम में भारत सरकार के प्रधानमंत्री वर्चुअल संबोधित करेंगे। अध्यक्ष राजस्व परिषद ने कहा कि जहां-जहां मैप-1 प्राप्त हो गये है, वहां पड़ताल करते हुए सभी कार्यवाही पूर्ण करें और मैप भारत सरकार को वापस भेजा जाना जिलाधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि घरौनियां वितरण का सभी जिलों को लक्ष्य आवंटित किया जा चुका है, सभी जिले लक्ष्यपूर्ति हेतु कार्य गम्भीरता से पूर्ण करें ताकि 24 अप्रैल को जिलों में घरौनियां वितरण का कार्य किया जा सके। उन्होने वीसी के माध्यम से बताया कि स्वामित्व योजना की पीएमओ के माध्यम से लगातार माॅनीटरिंग की जा रही है, अतः कार्य पूर्ण संवेदनशील होकर समयबद्ध ढंग से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। अध्यक्ष राजस्व परिषद दीपक त्रिवेदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्विवाद उत्तराधिकार के खतौनी में दर्ज कराए जाने हेतु वरासत अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि समय सीमा के उपरांत प्रकरण कुछ जिलों में लेखपाल स्तर पर अभी अवशेष हैं ऐसे सभी प्रकरण का निस्तारण तत्काल कराया जाना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि राजस्व निरीक्षक स्तर पर भी प्रकरण अवशेष हैं इनका भी निस्तारण जल्द करा लिया जाए। अध्यक्ष राजस्व परिषद ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मिशन शक्ति की समीक्षा करते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा लेखपाल कानूनगो सहित जिन्होंने मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत अच्छा काम किया तत्काल उनके नाम शासन को प्रेषित ताकि उन नामों को अंतिम रूप देते हुए शासन को उपलब्ध कराया जा सके। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने जनपद में स्वामित्व योजना के अन्तर्गत किये गये कार्यो की जानकारी देते हुये कहा कि 676 गांव मैं ड्रोन सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसके सापेक्ष 167 गांव में खुली बैठक आयोजित करते हुए 27589 घरौनी वितरण का कार्य किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल 2021 को 509 अवशेष गांवो में वितरण होने वाली घरौनियों के संबंध में सभी कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। जनपद के सभी अधिसूचित गांवों में शत-प्रतिशत धरौनियों का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। इस मौके पर मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा अपर आयुक्त आरपी मिश्रा, श्रीमती पूनम निगम, अपर जिलाधिकारी बी प्रसाद, राजस्व निरीक्षक धनेन्द्र तिवारी सहित समस्त उपजिलाधिकारी अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY