उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी सम्मानित

0
520

झाँसी। मंडल रेल प्रबंधक के मीटिंग रूम में महाप्रबंधक के वार्षिक निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। महाप्रबंधक पुरस्कार मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के कर-कमलों द्वारा रेल अधिकारियों और कर्मचारियों प्रदान किया गया।
इसके अंतर्गत मंडल के वाणिज्य, यांत्रिक, विद्युत् , इंजीनियरिंग , परिचालन, सिग्नल , कार्मिक, संरक्षा, सुरक्षा, सामग्री आदि विभाग के रेलकर्मियों को व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से सम्मानित किया। इनमें जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह आदि प्रमुख रहे। इस कार्यक्रम के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा अमित सेंगर, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(सी एंड डब्ल्यू) करुणेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर भुवनेश सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चित्रकूट व बांदा स्टेशन पर ठहराव का किया शुभारंभ


सांसद आरके सिंह पटेल द्वारा चित्रकूट व बांदा स्टेशन से गाड़ी संख्या 09484 के रूप में बरौनी-अहमदाबाद के मध्य संचालित नई रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर ठहराव का शुभारंभ किया गया। श्रीपटेल ने स्थानीय जनता की इस मांग को पूरा करने पर रेल प्रशासन का धन्यवाद दिया| उन्होने आशा व्यक्त की कि बरौनी से अहमदाबाद आने-जाने वाले यात्रियो को इस नई रेल सेवा व नये ठहराव से बहुत सुविधा मिल सकेगी। मण्डल से आये हुए अधिकारियों में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंन्धक नवीन दीक्षित, मंडल वाणिज्य प्रबंन्धक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक प्रदीप सुडेले सहित अन्य अधिकारी पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। इस दौरान माननीय जनप्रतिनिधिगण, मीडिया के सम्मानित प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या मे आमजन उपस्थित रहे।

डान्स प्रतियोगिता आज से

उत्तर मध्य सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट द्वारा करायी जाने वाली दो दिवसीय रेल कर्मचारियों के बालक/बालिकाओं की तीन वर्गो की डान्स प्रतियोगिता में 05.03.2021 को 10 वर्ष से अधिक आयुवर्ग, 15वर्ष से कम आयुवर्ग के बालक/बालिकाओं एवं 15 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के बालक/बालिकाए को दोपहर 12:30 बजे सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट में उपस्थित होना है एवं 10 वर्ष से कम आयुवर्ग के बालक/बालिकाओं को दोपहर 2:30 बजे से सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में उपस्थित होना है तथा इस डांस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागी अपने गाने की पैन ड्राइव आवश्य लेकर आये। इस प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण 06 मार्च को सांय 4:00 बजे किया जायेगा। जिसकी मुख्य अतिथि श्रीमति चारु माथुर अध्यक्षा महिला समाज सेवा समिति एवं अतिविशिष्ट अतिथि मण्डल रेल प्रबन्धक संदीप माथुर रहेगे। यह जानकारी मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने दी।

LEAVE A REPLY