एसडीएम, सीओ संयुक्त रूप से भ्रमण कर प्रभावी कार्यवाही करें : डीएम

********** अधिकारी इलैक्शन मोड पर आ जाएं, निर्वाचन शांतिपूर्ण, पारदर्शिता से संपन्न कराने हेतु प्रशासन कटिबद्ध **************** भ्रमण के दौरान अवैध शराब पर सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित की जाए

0
504

झांसी। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन-2021 को शांति पूर्ण, शुचिता एवं पारदर्शिता से संपन्न कराए जाने हेतु अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शांति और पारदर्शिता से निर्वाचन संपन्न कराए जाने के लिए आवश्यक है कि क्षेत्र के ऐसे असामाजिक तत्व जो निर्वाचन प्रक्रिया को दूषित कर सकते हैं, उन्हें पूर्व में ही चिन्हित करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने एसडीएम/ सीओ पुलिस को गुंडा एक्ट, 107/16 की कार्यवाही, गैंगस्टर व शस्त्र संबंधित कार्रवाई की रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि एसडीएम/ सीओ पुलिस क्षेत्र में अवैध शराब पकड़ने तथा ओवरलोडिंग वाहनों की चेकिंग की कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। उन्होंने अवैध शराब पर पूर्ण अंकुश लगाने के साथ ही क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति समस्या का निदान भी सुनिश्चित कराएं, जिसके लिए टेंकरो की व्यवस्था अभी से कराने के निर्देश दिए। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन -2021 के संबंध में उन्होंने बताया कि 3 ग्राम पंचायतों को शामिल करते हुए एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा एक न्याय पंचायत स्तर पर एक जोनल मजिस्ट्रेट बनाए जा रहे हैं जो पूरे निर्वाचन की प्रक्रिया को संपादित करेंगे। उन्होंने पंचायत निर्वाचन कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम जिसका नंबर 0510-2371199 तथा 2371100 है पर कोई भी व्यक्ति निर्वाचन संबंधित शिकायत कर सकता है और शिकायत पर कार्रवाई भी की जाएगी। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन -2021 की तैयारियों का प्लान बनाते हुए जिलाधिकारी ने बैलेट पेपर, बैलेट बॉक्स, मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण, रेंडमाइजेशन, रूट प्लान आदि की तैयारियों के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी तय करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सारी कार्यवाही पूर्ण कर ले। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा कि निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु अभी से होम वर्क कर लें। पिछले चुनावों में हुए विवादों को संज्ञान में लेते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। बॉर्डर पर मोर्चा बंदी अभी से शुरु कर कराएं। एसडीएम, सीओ संयुक्त रूप से निरीक्षण करें। इस मौके पर सीडीओ शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, सीएमओ डा गजेन्द्र कुमार निगम, एडीएम वि/रा राम अक्षयवर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, एसपी ग्रामीण सहित समस्त उप जिलाधिकारी, सीओ, खंड विकास अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित है।

LEAVE A REPLY