01 अप्रैल से मण्डल के 163 केन्द्रों पर गेहूं खरीद होगी: मण्डलायुक्त

**********मण्डल में गेहूं खरीद केन्द्रों पर किसानों का शोषण नही होना चाहिए ***********क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीएसएस के बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस ****************भण्डारण की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिये भारतीय खाद्य निगम को निर्देश *****गेहूं खरीद केन्द्रों के प्रभारी तथा सहायक प्रभारी की डयूटी निर्वाचन कार्य से हटाये जाने के निर्देश **************गेहूं खरीद केन्द्रों पर बैनर लगवाये, बैनर पर स्थल, केन्द्र प्रभारी का नाम तथा मोबाइल नम्बर जरुरी ******गेहूं खरीद केन्द्रों पर छाया, वर्षा से बचाव, पेयजल सहित मूलभूत सुविधाये जरुर होनी चाहिए *******गेहूं खरीद केन्द्रों पर कोविड-19 के बचाव हेतु उपाय, सोशल डिस्टेसिंग भी जरुरी हैं

0
346

झांसी। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने कमिश्नरी सभागार में रबी विपणन वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत गेहूं क्रय व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक करते हुये निर्देश दिये कि गेहूं खरीद केन्द्रों पर व्यवस्थाओं में कमी नही होनी चाहिये। उन्होने कहा कि गेहूं खरीद केन्द्रों पर छाया, वर्षा से बचाव, पेयजल सहित मूलभूत सुविधाये जरुर होनी चाहिए। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि गेहूं खरीद केन्द्रों पर बैनर लगवाये, बैनर पर स्थल, केन्द्र प्रभारी का नाम तथा मोबाइल नम्बर जरुर लिखा होना चाहिए।
उन्होने कहा कि झांसी मण्डल के जनपद झांसी, ललितपुर, जालौन में गेहूं खरीद केन्द्रों पर किसानों का शोषण नही होना चाहिए। उन्होने बताया कि 01 अप्रैल से मण्डल के 163 केन्द्रों पर गेहूं खरीद होगी, जिसके अन्तर्गत झांसी में 47, जालौन 66 तथा ललितपुर के 50 क्रय केन्द्रों पर गेहूं खरीद की जायेगी। उन्होने सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि खाद्य आयुक्त द्वारा प्रस्तावित क्रय केन्द्रों के अनुसार संख्या बढ़वाये। मण्डलायुक्त ने भण्डारण की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिये भारतीय खाद्य निगम को निर्देश दिये कि अपने भण्डारण स्थलों पर मजदूरों तथा पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जिससे किसानो को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि यदि भण्डारण स्थल हाई-वे किनारे स्थित है तो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराये जिससे यातायात व्यवस्थित होने के साथ जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाये। बैठक में मण्डलायुक्त ने क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीएसएस शील रतन अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने अपर जिलाधिकारियों से कहा कि पंचायत निर्वाचन में गेहूं खरीद केन्द्रों के प्रभारी तथा सहायक प्रभारी की डयूटी निर्वाचन कार्य से मुक्त रखा जाये, जिससे गेहूं खरीद कार्य में किसी प्रकार असुविधा न हो। गेहूं खरीद केन्द्रों पर कोविड-19 के बचाव हेतु उपाय, सोशल डिस्टेसिंग भी जरुरी हैं। संभागीय खाद्य नियंत्रक श्री नरेन्द्र कुमार ने मण्डलायुक्त को अवगत कराया कि झाॅसी सम्भाग में वर्ष 2021-22 में खाद्यायुक्त द्वारा प्रस्तावित गेहूॅ क्रय केन्द्रों 265 के सापेक्ष जिलाधिकारियों द्वारा 163 क्रय केन्द्र अनुमोदित किये गये है। उक्त से स्पष्ट है कि 102 गेहूॅ क्रय केन्द्र कम अनुमोदित हुए है। बैठक में मण्डलायुक्त ने समस्त जिला खरीद अधिकारियों को कठोर निर्देश दिये गये कि खाद्यायुक्त के द्वारा प्रस्तावित गेहूॅ क्रय केन्द्रों को जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित कराकर शीध्र अतिशीध्र संचालित करायें। बैठक में उपस्थित जिला खरीद अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जालौन द्वारा अवगत कराया गया कि पी0सी0यू0 संस्था के 05 तथा यू0पी0एस0एस0 संस्था के 03 गेहॅॅू क्रय केन्द्रों के प्रस्ताव प्राप्त हो गये है तथा मण्डी समिति के 05 गेहूॅ क्रय केन्द्रों के प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु निदेशक मण्डी, लखनऊ को पत्र प्रेषित किया गया है। जिलाधिकारी, ललितपुर द्वारा यू0पी0पी0सी0यू0 संस्था के 10 गेहूॅ क्रय केन्द्र के प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु प्रबन्ध निदेशक, यू0पी0एस0एस0, लखनऊ को अर्धशासकीय पत्र प्रेषित किया गया है। उपनिदेशक मण्डी को निर्देशित किया गया कि समस्त विशिष्ट मण्डी में स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए गेहूॅ के क्रय केन्द्र संचालित करायें। झाॅसी सम्भाग में खाद्य विभाग के गोदामों में बोरों की गांठे पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। खाद्य विभाग, मण्डी परिषद तथा भारतीय खाद्य निगम के अतिरिक्त जिन संस्थाओं पर बोरों की व्यवस्था नही हो सकी है वह तत्काल आज ही व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की दशा में समस्त मण्डलीय अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। संभागीय खाद्य नियंत्रक, झाॅसी द्वारा अवगत कराया गया कि गत वर्ष की भांति पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से कृषकों को भुगतान किया जाना अपेक्षित है। यह भी निर्देशित किया गया कि वह आज ही अपने-अपने जनपद के खातों में गेहूॅ क्रय हेतु एक सप्ताह की धनराशि मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त करना सुनिश्चित करें, अन्यथा की दशा में सम्बन्धित मण्डलीय अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। क्रय संस्थाओं द्वारा अवगत कराया गया कि खाद्य विभाग, मण्डी परिषद एवं भारतीय खाद्य निगम के हैण्ड0/परि0 ठेकेदार नियुक्त किये जा चुके है। क्षेत्रीय प्रबन्धक, पी0सी0एफ0 द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद ललितपुर एवं झाॅसी में अनुमोदित समस्त क्रय केन्द्रों पर हैण्ड0/परि0 ठेकेदारों की नियुक्ति की जा चुकी है तथा जनपद जालौन में 44 गेहॅू क्रय केन्द्रों के सापेक्ष 20 गेहूूॅ क्रय केन्द्रों पर हैण्ड0/परि0 ठेकेदारों की नियुक्ति हो चुकी है। महोदय द्वारा शेष केन्द्रों पर तत्काल हैण्ड0/परि0 ठेकेदारों की नियुक्ति के निर्देश दिये गये। सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान झाॅसी द्वारा अवगत कराया गया कि इलेक्ट्रानिक कांटों का सत्यापन हो गया है।
मण्डलायुक्त ने समस्त जिला क्रय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह गेहूॅ खरीद से सम्बन्धित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से अवमुक्त करायें, ताकि गेहूॅ क्रय प्रभावित न हो। समस्त जिला खरीद अधिकारियों एवं क्रय संस्थाओं के मण्डल स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह दिनांक 01 अप्रैल 2021 को समस्त क्रय केन्द्र क्रियाशील कराकर गेहूं खरीद कार्य प्रारम्भ कराया जाये तथा नियमित रूप से क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए निरीक्षण आख्या प्रेषित कराना सुनिश्चित करें तथा यह भी सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी अधिकारी मुख्यालय से अनुपस्थित न रहे, अन्यथा की दशा में कठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में पी0के0 सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) जालौन, राम अक्षयवर चौहान अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) झाॅसी, चन्द्रपाल तिवारी उपनिदेशक मण्डी, उदयभानु सिंह उपायुक्त एवं उपनिबन्धक सहकारिता, चन्द्रभान यादव, सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी, गुलाब सिंह, सहायक नियत्रंक, विधिक माप विज्ञान, कृपाराम, सहायक सम्भागीय लेखाधिकारी (खाद्य), अनूप कुमार सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, विकास तिवारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जालौन, राकेश कुमार त्रिपाठी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, ललितपुर, रामजी कुशवाहा, क्षेत्रीय प्रबन्धक पी0सी0एफ0, दीपक कुमार, क्षेत्रीय प्रबन्धक/जिला प्रबन्धक, यू0पी0पी0सी0यू0, नरेन्द्र सिंह, जिला प्रबन्धक, पी0सी0एफ0, ललितपुर, सौरभ कुमार, जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 उरई, पुष्पेन्द्र सिंह मण्डल प्रबन्धक भारतीय खाद्य निगम झाॅसी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY