मण्डल के सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं अवश्य पूर्ण होनी चाहिए

*******अवैध शराब की बिक्री तथा निर्माण पर पूर्ण प्रतिबन्ध हो ****मण्डल में इस माह 14161 लीटर अवैध शराब पकड़ी तथा 43800 किलोग्राम लहन नष्ट *****कोरोना नियंत्रण के उपाय, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करायें **********पोलिंग पार्टियों के रवानगी/वापसी स्थल पर छाया, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित हो **************क्षेत्र में एसडीएम, सीओ संयुक्त भ्रमण कर प्रभावी कार्यवाही करें ************शस्त्र लाइसेंसों की जमाबन्दी सुनिश्चित कराने के निर्देश **************माफिया/दबंगों पर सख्त कार्यवाही कराने के निर्देश ************अतिसंवेदनशील, संवदेनशील क्षेत्रों में प्रभावी कार्यवाही के निर्देश *****************निर्वाचन हेतु हल्के व भारी वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करायें

0
505

झांसी। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने कमिश्नरी सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, पारदार्शिता पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु एवं चुनाव के प्रबन्ध, कानून व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में झांसी मण्डल के तीनों जनपदों झांसी, ललितपुर, जालौन के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक करते हुये कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं अवश्य पूर्ण होनी चाहिए। उन्होने चुनाव प्रक्रिया अन्तर्गत कार्मिकों की संख्या व आवागमन की व्यवस्था, कार्मिकों का प्रशिक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया में प्रयुक्त होने वाली सामग्री की उपलब्धता, संवेदनशील, अतिसंवदेनशील, अतिसंवदेनशील प्लस एवं सामान्य निर्वाचन मतदान केन्द्र स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं, विकास खण्डवार, मतपेटिकाओं का रखरखाव, जनपदों में अवैध शराब के निष्कर्षण, प्रतिबन्धन सम्बन्धी कार्यवाही, मारे गये छापों की संख्या तथा अवैध शराब पकड़ने, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान दलों तथा सुरक्षा कर्मियों हेतु हल्के व भारी वाहनों की उपलब्धता व कोविड-19 के बचाव के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों की विस्तार से जनपदवार समीक्षा की गयी।
मण्डलायुक्त ने कहा कि मण्डल के तीनों जनपदों के मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं में छाया हेतु पण्डाल, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था अवश्य पूर्ण होनी चाहिए। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि निर्वाचन हेतु वोटर लिस्ट पूर्णरुप से पारदर्शी व सुचितापूर्ण होनी चाहिए। उन्होने जनपदवार पोलिंग पार्टियों के रवानगी/वापसी स्थल पर छाया, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होने निर्वाचन हेतु हल्के व भारी वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये आरटीओ को निर्देशित किया।
मण्डलायुक्त ने क्षेत्र में एसडीएम, सीओ संयुक्त भ्रमण कर प्रभावी कार्यवाही करते हुये शस्त्र लाइसेंसों की जमाबन्दी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होने क्षेत्र के सभ्रान्त नागरिकों के साथ समन्वय स्थापित करने के भी निर्देश दिये। उन्होने माफिया/दबंगों पर सख्त कार्यवाही कराने के साथ ही अतिसंवेदनशील, संवदेनशील क्षेत्रों में प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होने धारा 107/16 तथा 151, एनबीडब्ल्यु, गैंगस्टर, गुण्डा एक्ट, हिस्ट्रीशीटरों पर कार्यवाही के सम्बन्ध में जनपदवार समीक्षा कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये, जिससे निर्वाचन में किसी प्रकार का व्यधान उत्पन्न हो। उन्होने नामांकन स्थलों पर बैरीकेडिंग, वीडियोग्राफी, पोलिंग पार्टियों के रवानगी तथा वापसी स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होने कोविड-19 नियंत्रण हेतु एडी हैल्थ को निर्देश दिये कि निर्धारित स्थलों पर डाक्टरों की टीम मय एम्बुलेंस के उपस्थित रहें।
मण्डलायुक्त ने अवैध शराब की बिक्री तथा निर्माण पर पूर्ण प्रतिबन्ध के सम्बन्ध में निर्देश दिये, जिस पर उप आबकारी आयुक्त ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के अन्तर्गत मण्डल के तीनों जनपदों में माह मार्च में कुल 14161 लीटर अवैध शराब पकड़ी गयी तथा 43800 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। उन्होने बताया कि जनपद झांसी में 435 छापामार कार्यवाही, 47 अभियोग पंजीकृत कर 8630 लीटर अवैध शराब तथा 25000 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। जनपद जालौन में 466 छापे मारकर 42 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा 1311 लीटर अवैध शराब पकड़ी गयी। जनपद ललितपुर में 369 छापे मारकर 35 अभियोग पंजीकृत कर 1021 लीटर अवैध शराब पकड़ी तथा 9800 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। प्रवर्तन दलों द्वारा आकस्मिक छापे मारकर आबकारी अधिनियम की धारा के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराकर कार्यवाही की गयी।
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने जनपद झांसी में निर्वाचन हेतु की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुये चुनाव प्रक्रिया अन्तर्गत कार्मिकों की संख्या व आवागमन की व्यवस्था, कार्मिकों का प्रशिक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया में प्रयुक्त होने वाली सामग्री की उपलब्धता, संवेदनशील, अतिसंवदेनशील, अतिसंवदेनशील प्लस एवं सामान्य निर्वाचन मतदान केन्द्र स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं, विकास खण्डवार, मतपेटिकाओं का रखरखाव, जनपदों में अवैध शराब के निष्कर्षण, प्रतिबन्धन सम्बन्धी कार्यवाही, मारे गये छापों की संख्या तथा अवैध शराब पकड़ने के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही से अवगत कराया। जिलाधिकारी जालौन सुश्री प्रियंका निरंजन ने जनपद में की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में अवगत कराया। इसी प्रकार ललितपुर के सीडीओ द्वारा की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में अवगत कराया। बैठक में डीआईजी जोगेन्दर कुमार, एसएसपी रोहन पी कनय, सीडीओ झांसी शैलेष कुमार, अपर आयुक्त प्रशासन आरपी मिश्रा, न्यायिक श्रीमती पूनम निगम, अपर निदेशक स्वास्थ्य डाॅ अल्पना बरतरिया, डीएसओ तीर्थराज यादव, उप आबकारी आयुक्त, आरटीओ सहित सम्बन्धित विभागों के मण्डलीय तथा ललितपुर, जालौन के सीडीओ तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY