किसानों के गेंहू की डिलीवरी व भुगतान में देरी नही होनी चाहिए: मण्‍डलायुक्‍त

मण्डलायुक्त ने भोजला मंडी में गेंहू क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया

0
422

झांसी। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने रबी विपणन वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत भोजला मंडी स्थित ख़ाद्य एवं रसद विभाग-1, मंडी समिति-1 व भारतीय खाद्य निगम-1, सहित तीनों गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्था से संबंधित निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के गेंहू की डिलीवरी व भुगतान में देरी नही होनी चाहिये।
मण्डलायुक्त ने आरएफसी को निर्देश दिए कि शासनादेश के अनुसार माल की डिलीवरी भारतीय खाद्य निगम को सुनिश्चित कराएं। निरीक्षण के दौरान एक किसान को पोर्टल पर टोकन की समस्या आने पर डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिए कि तत्काल समस्या निदान कराकर भुगतान सुनिश्चित कराएं। मंडलायुक्त द्वारा तीनों क्रय केंद्रों पर तुलाई हेतु इलेक्ट्रॉनिक कांटो की जांच कराने पर सही पाये गये और बोरा पर्याप्त संख्या में उपलब्ध मिले। निरीक्षण के दौरान गेहूं खरीद केन्द्रों पर कोविड-19 के बचाव हेतु मास्क लगाकर कार्य किये जाने के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन भी किया जा रहा था। केंद्रों पर किसानों के लिए मटकों में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था मिली। निरीक्षण के दौरान आरएफसी नरेन्द्र कुमार, डिप्टी आरएमओ अनूप सिंह, मंडी सचिव पंकज शर्मा सहित तीनों केंद्रों के प्रभारी तथा किसान उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY