गूंज का प्रयास : मैं भी छू सकती हूं आकाश, मौके की है मुझे तलाश •••

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष मे गूंज की एक नई पहल

0
894

झांसी। नि:संदेह सहजता से हर एक दिन भिन्न-भिन्न भूमिकाएं जीते हुए, महिलायें किसी भी समाज का स्तम्भ हैं। हमारे आस पास महिलायें, सहृदय बेटियां, संवेदनशील माताएं, सक्षम सहयोगी और अन्य कई भूमिकाओं को बड़ी कुशलता व सौम्यता से निभा रहीं है। आज भी दुनिया के कई हिस्सों में समाज उनकी भूमिका को नजरअंदाज करता है। इसके चलते महिलाओं को बड़े पैमाने पर असमानता, उत्पीड़न, वित्तीय निर्भरता और अन्य सामाजिक बुराइयों का खामियाजा सहन करना पड़ता है। सदियों से ये बंधन महिलाओं को पेशेवर व व्यक्तिगत ऊंचाइयों को प्राप्त करने से अवरुद्ध करते रहे हैं।
ऐसे मे इन महिलाओं और लड़कियों को उनके अधिकारों के लिए जागरूक करने के लिए लक्ष्मी व्यायामशाला इंटर कॉलेज में महिला थानाध्‍यक्ष श्रीमति अर्चना सिंह द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन छात्राओं के लिए किया गया। आयोजन का एक ही मकसद था कि छात्रायें अपने अधिकारों को समझें और जरूरत पड़ने पर अपनी लड़ाई खुद ही लड़ सके और अपने सम्मान की स्वयं ही रक्षा कर सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीआई गूंज की अध्‍यक्ष दिव्या अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष रेखा राठौर, निवर्तमान अध्यक्ष योगिता अग्रवाल द्वारा संयुक्त रुप से की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमति अर्चना सिंह (महिला थानाध्‍यक्ष), विशिष्ट अतिथि डॉ. ममता दासानी (जोन डायरेक्टर लेडी जेसी, जेसीरिट) उपस्थित रहीं। अंत में गूँज की सचिव निशु जैन और वसुधा प्रेमानी ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रियंका पारेचा रजनी गुप्ता, अल्पना खण्डेलवाल, प्रीति शर्मा, नीतु गुप्ता, शशि गुप्ता, रजनी सेठी, ऊषा सेन, सुनीता अग्रवाल, दीपाली अग्रवाल, संजना जैन, सपना गंगवानी आदि मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY