21 हजार वृक्षारोपण का लिया संकल्प, 2 लाख लोगों के भरवाएंगे शपथ पत्र

0
1031

झॉसी। आज उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैट के राष्ट्रीय मंत्री संजय पटवारी की अध्यक्षता में केन्द्रीय कार्यालय पर एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कैट एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में 5 जून वृक्षारोपण दिवस से वृहद् वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत 21 हजार वृक्ष एवं पर्यावरण को बचाने एवं वृक्ष लगाने के लिए वृक्षदान अभियान भी चलाया जायेगा जो 5 जून से प्रारम्भ होकर 31 अगस्त तक चलाया जायेगा।
इस अभियान के लिए आज पाँच सदस्या संयोजक मण्डल का गठन किया गया जिसमें प्रो0 एस0आर0 गुप्ता, कुलदीप सिंह दांगी, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, सरदार कृष्णपाल सिंह एवं मयंक परमार्थी को बनाया। महिलाओं में जागरूकता के लिये महिला मण्डल का भी पाँच सदस्यी संयोजक मण्डल बनाया गया जिसमें जिलाध्यक्ष शालिनी गुरबख्शानी, अपर्णा दुबे, महिमा जायसवाल, माला मल्होत्रा एवं दीपा छावड़ा को बनाया गया।
बैठक में वक्ताओं ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण से अब तक लगभग 3.32.000 लोग जान गवां चुके हैं एवं 2.8 करोड़ लोग इससे प्रभावित हुये हैं। अधिकतर लोग ऑक्सीजन की कमी के कारण दिक्कत में आये हैं। ऑक्सीजन की कमी से बचाने के लिए ऑक्सीजन युक्त झॉसी न होने देंगे ऑक्सीजन की कमी हरा भरा झॉसी स्वच्छ झाँसी के लिए संयोजक मण्डल ने आज शपथ ली। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण से जिन लोगों का देहान्त हो गया है उनकी स्मृति में भी स्मृति दिवस के रूप में मनायेगें एवं झाँसी को पर्यावरण की दृष्टि में प्रदेश में नम्बर 1 बनायेंगे।
इस अवसर पर अरूण गुप्ता, संजय सर्राफ, सुनील नैनवानी, मनीष रावत, सालेग्राम राय, प्रदीप गुप्ता, शकील खान, मधुकर निरंजन, अनुज नीखरा, सजल जैन, अभिषेक सोनकिया, अजय चड्ढा, बण्टी वशिष्ट, प्रिन्स भुसारी, चौधरी साहिल, कृष्णा राय, दीपक वशिष्ट, श्याम भारद्वाज, सूरज भान आदि लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला व आभार महामंत्री अंकुर बट्टा ने किया।

LEAVE A REPLY