गृहकर की तरह जलकर वसूली पर भी लगे रोक : रवि शर्मा

सदर विधायक ने नगर विकास मंत्री को दिया पत्र

0
492

झाँसी। प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए गृहकर के बड़े बकायेदारों को राहत देने जा रही है। बकायेदारों को न तो नोटिस दिया जाएगा और ना ही उनके खाते सीज किए जाएंगे। इसको लेकर बकायेदारों द्वारा राहत महसूस की गई है। वहीं जलकर और जल मूल्‍य को लेकर जलकर विभाग द्वारा जनता को नोटिस दिए जाने पर सदर विधायक ने इसको लेकर भी जनता को राहत देने की मांग की है।
इस सम्‍बंध में सदर विधायक रवि शर्मा ने नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम एक पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि झाँसी में जलकर/जलमूल्य की राजस्व वसूली हेतु नोटिस जारी किए गए हैं, जबकि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए गृहकर के बड़े बकायेदारों को राहत देने जा रही है। बकायेदारों को न तो नोटिस दिया जाएगा और ना ही उनके खाते सीज किए जाएंगे। नगरीय निकाय निदेशालय स्तर पर उच्चाधिकारियों की बैठक में इस पर सहमति बन गई है। वर्तमान में कोरोना काल के कारण जनता की वित्‍तीय स्‍थिति काफी खराब है और विगत एक माह से अधिक समय से कोरोना कर्फ्यू के चलते प्रतिष्ठान और संस्थान बंद है। जनहित में जलकर विभाग द्वारा की जा रही वसूली को रोका जाना अत्यन्त आवश्यक है। उन्‍होंने कहा कि इस सम्‍बंध में अधिशासी अभियन्ता झाँसी मंडल सहित जिलाधिकारी झाँसी को संबोधित पत्र पत्रांक 4671/ वसूली / 07/ दिनांक 27 मई 2021 को सौंपा था। उन्‍होंने नगर विकास मंत्री से जलकर विभाग की वसूली को रोके जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY