विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण प्रकोष्ठ का गठन

डॉ ममता सिंह बनाई गई सांस्कृतिक समन्वयक

0
719

झाँसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों में छात्र कल्याण गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों के बौद्धिक, मानसिक एवं सांस्कृतिक विकास हेतु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेवी वैशंपायन द्वारा छात्र कल्याण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है छात्र कल्याण प्रकोष्ठ में अधिष्ठाता के पद पर प्रोफेसर सुनील काबिया एवं सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण के रूप में डॉ विनीत कुमार डॉक्टर सुनील त्रिवेदी डॉ मुहम्मद नईम एवं डॉ ममता सिंह को कुलपति द्वारा नामित किया गया है। प्रकोष्ठ के अंतर्गत सांस्कृतिक समन्वयक का उत्तरदायित्व डॉक्टर ममता सिंह को सौंपा गया है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर सुनील काबिया ने बताया की वर्तमान सत्र से विद्यार्थियों के बौद्धिक, मानसिक, सांस्कृतिक एवं व्यक्तित्व विकास संबंधी अनेकों गतिविधियों का आयोजन छात्र कल्याण प्रकोष्ठ के माध्यम से किया जाएगा तथा प्रकोष्ठ का प्रयास रहेगा कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ कौशल विकास संबंधी कार्यों के माध्यम से आजीविका संवर्धन का भी काम कर सकें, जिससे आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार किया जा सके।
———-

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में महिला अध्ययन केंद्र की हुई स्थापना

झाँसी। महामहिम/कुलाधिपति उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उ0 प्र0 के समस्त विश्वविद्यालयों को दिए गए निर्देशनुपालन में आगामी सत्र 2021-22 से बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झाँसी के कुलपति प्रो जे वी वैशंपायन द्वारा अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो सुनील काबिया की देखरेख में महिला अध्ययन केंद्र की पुनर्स्थापना की जा रही है।
महिला अध्ययन केंद्र के अंतर्गत महिलाओं के लिये सम्पादित होने वाले आउटरीच गतिविधियों और कार्यक्रमों के आयोजन हेतु दिशा-निर्देश दिये है, जिनमें नवसंवत्सर का शुभारम्भ, पृथ्वी दिवस, मातृ दिवस, अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस, श्रमिक दिवस, बाल मजदूरी विरोध दिवस, बाल सुरक्षा दिवस, पर्यावरण दिवस, विश्व जनसंख्या दिवस, न्याय दिवस, स्वतंत्रता दिवस, युवा दिवस, मित्रता दिवस,शिक्षक दिवस, आदि अन्य दिवसों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुक्त चर्चा, नुक्कड़ नाटक,वाद-विवाद, महिला समूह के साथ चर्चा, संवाद आदि क्रियाकलाप प्रमुख हैं।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च 2022 को राजभवन में एक समागम का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रत्येक विश्वविद्यालय से चयनित दस महिलाओं का एक दल प्रतिभाग करेगा, जिसमें उत्कृष्ट महिलाओं को कुलाधिपति द्वारा सम्मानित किया जायेगा। अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो सुनील काबिया द्वारा अवगत कराया गया कि महिला अध्ययन केंद्र की गतिविधियों का संचालन मे डॉ ममता सिंह, डॉ विनीत कुमार, डॉ सुनील त्रिवेदी, डॉ मुहम्मद नईम द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जाएगा, जो शासकीय, गैर शासकीय संगठनों स्वयं सहायता समूहों, महिला कल्याण संस्थानों से समन्वय स्थापित कर विश्वविद्यालय परिसर एवं अन्य स्थानों पर महिला कल्याण संबंधी गतिविधियों का आयोजन करेंगे।

LEAVE A REPLY