अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक दिवस पर लोगों को किया जागरुक

0
419

झांसी। प्रति वर्ष की भांति, झाँसी मंडल में अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रासिंग दिवस मनाया गया। इस दिवस पर मंडल के अंतर्गत आने वाली विभिन्न लेवल क्रासिंग गेटों पर संरक्षा विभाग झांसी मंडल की टीम द्वारा जन जागरुकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। कार्यक्रम आयोजन का मूल उद्देश्य आम जनमानस को लेवल क्रासिंग का उपयोग करते समय अमल में लायी जाने वाली सावधानियों को साझा करना रहता है।
आज के आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अशोक प्रिय गौतम की उपस्थिति में नुक्कड़ नाटक, सेमीनार, समपार फाटकों के आस पास विभिन्न स्थानों पर स्टीकर चिपकाए गए तथा रोड उपयोगकर्ताओं की काउंसलिंग की गयी तथा फेस मास्क भी वितरित किये गए। झाँसी स्टेशन पर यात्रियों व् राहगीरों के समक्ष नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन तथा उरई व मुरैना रेलवे स्टेशन पर सेफ्टी सेमिनार के माध्यम से सभी कर्मचारियों, यात्रियों व् उपस्थित जनमानस को जागरूक करते हुए समपार फाटक से सम्बंधित सावधानियों का विशेष रूप से अनुपालन करने हेतु सन्देश दिया गया। आयोजित कार्यक्रम के तहत आज रेलवे स्टेशन के अतिरिक्त समपार फाटक संख्या 118ए, 117 ए (झाँसी – मुस्तरा के मध्य), गेट सं 376 (दतिया-चिरुला के मध्य), गेट सं 383 (दतिया-सोनागिर के मध्य), गेट सं 371 (झाँसी-करारी के मध्य), गेट सं 374 (करारी-चिरुला के मध्य) साहिर समपार फाटक के समीपवर्ती अन्य स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाकर अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक दिवस का उद्देश्य पूर्ण किया गया। इस अभियान के माध्यम से समपार फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओं तथा उन्हें रोकने हेतु किए जाने वाले उपायों के विषय में संरक्षा विभाग द्वारा आम जनता एवं रेल कर्मचारियों को विस्तार से समझाया गया। फाटक बंद होने की दशा में गेट पार करना, गेटमैन पर गेट खोलने के लिए अनाधिकृत दबाव बनाना, फाटक के पास अवांछित गतिविधियां संचालित करना, गेट के आसपास रेल भूमि पर अनाधिकृत कब्जा करना आदि द्वारा संरक्षित रेल परिचालन में रुकावट पैदा होती है तथा रेल यात्रियों एवं रोड उपयोगकर्ता के जानमाल का भी नुकसान हो सकता है। इस तरह के कार्य न करने की अपील आम जनता एवं रेल कर्मचारियों से की गयी। इस अवसर पर जागरुकता से संबंधित बैनर, पम्पलेट, स्टीकर आदि का भी वितरण किया गया।
समपार फाटक के उपयोग से सम्बंधित अहम् सूचनाओं के अतिरिक्त वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी सहित उनकी टीम द्वारा सभी उपस्थित राहगीरों को वैश्विक बीमारी कोविड के समय के दृष्टिगत मास्क, फेस्कवर आदि का सदैव उपयोग तथा उचित दूरी का पालन करने की समझाइश भी की। नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन रेलकर्मी आनंद प्रकाश वर्मा, सिद्धार्थ सहारिया, सुधीर मिश्र, वैभव महेश्वरी, शैलेन्द्र, रजनीश श्रीवास्तव एवं अनीता वर्मा द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY