मिसाल: आईएएस, वो भी तीन जिलों का प्रभारी होकर भी खुद करते हैं अपने कार्यालय में सफाई

0
507

झाँसी। नवांगन्तुक मण्डलायुक्त एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डा. अजय शंकर पाण्डेय का स्वयं सफाई कार्य आज चर्चा का विषय बना हुआ है। मण्डलायुक्त अपने कार्यालय में 10 मिनट पूर्व पहुंचकर सबसे पहले अपने कक्ष में स्वयं झाड़ू लगाकर सफाई का कार्य करते हैं। यदि आपको विश्वास न हो तो मण्डलायुक्त के चैम्बर में पहुंचकर आप इसकी तस्दीक कर सकते हैं। श्री पाण्डेय न केवल अपने कक्ष की स्वयं सफाई करके अपने शासकीय कार्यो का सम्पादन शुरू करते हैं, बल्कि आगंतुकों से अनुरोध भी करते हैं कि वे कार्यालय को साफसुथरा रखने में उनका सहयोग करें। मण्डलायुक्त के चैम्बर के बाहर लगा हुआ अनुरोध हर आगंतुक को निश्चित रूप से प्रेरित करता है।
मण्डलायुक्त डा0 अजय शंकर पाण्डेय के लिये यह कोई नया कार्य नहीं है, बल्कि यह नौकरी के प्रारम्भ से ही यह उनकी शासकीय दिनचर्या का अंग रहा है। श्रीपाण्डेय जहां भी तैनात रहे हैं उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष की सफाई का कार्य स्वयं किया है। उनके इस कार्य का असर अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों पर इतना असरदार हुआ था कि कई जनपदों पर/तैनाती स्थलों पर सभी ने कई जगहों पर अपने-अपने बैठने के स्थान पर स्वयं सफाई करने का कार्य शुरू कर दिया था। अब देखना है कि मण्डल के अधिकारी/ कर्मचारी मण्डलायुक्त की इस पहल से कितना प्रेरित होते हैं। जब मण्डलायुक्त से इस बावत जानकारी की गयी तो उन्होने बताया कि यह कार्य वे पूर्णतया स्वेच्छा से करते रहे हैं। अधीनस्थों के ऊपर इसे लेकर न तो कोई अनिवार्यता है और न ही कोई दबाव है। यदि कोई इस पहल से प्रेरित होकर सफाई करता है तो यह निश्चित रूप से स्वागत योग्य है।

‘‘इस कमरे की सफाई मेरे द्वारा स्वयं की जाती है। इसे गंदा करके अनावश्यक रूप से मेरे काम के बोझ को न बढ़ायें’’
डा0 अजय शंकर पाण्डेय
आयुक्त,
झॉसी मण्डल, झॉसी।

LEAVE A REPLY