पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मुकदमों का मामला पहुंचा डिप्‍टी सीएम के पास

****सांसद और विधायक ने सौंपे ज्ञापन ******कोरोना काल में मृत हुए पत्रकारों को दी जाए आर्थिक सहायता

0
626

झांसी। शनिवार को झांसी विभिन्न योजना का लोकार्पण करने आए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सांसद और विधायक ने झांसी मीडिया क्लब के पत्र सौंपते हुए कोरोना काल में मृत हुए हर पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहायता देने व थाना नवाबाद में एक शातिर अपराधी द्वारा दर्ज कराए गए पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे को निरस्त करने तथा पुलिस की भूमिका की जांच कराने कि मांग की गई।
झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों ने दो ज्ञापन सांसद अनुराग शर्मा और विधायक रवि शर्मा को सौंपते हुए मांग करते हुए बताया कि कोरोना काल में संक्रमण की चपेट में आए मान्यता प्राप्त के अलावा गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के परिजनों को दस दस लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। क्योंकि बुंदेलखंड के अधिकांश जिले के पत्रकार गैर मान्यता प्राप्त है। वहीं दूसरा ज्ञापन में बताया गया कि एक शातिर हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर की शिकायत पर पुलिस ने उसे बचाने के लिए पत्रकारों व झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा पर थाना नवाबाद में फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया। पुलिस पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करके पत्रकारों पर दबाव बना रही कि वह उस शातिर अपराधी से राजीनामा कर ले। ज्ञापन में मांग की गई कि पत्रकारों की जान माल की सुरक्षा की जाए नहीं तो यह शातिर अपराधी प्रताप गढ़ पत्रकार जैसी घटना कर सकता है। दोनों ज्ञापन ओर पत्रकारों कि सुरक्षा व फर्जी मुकदमे निरस्त कराने के लिए सांसद अनुराग शर्मा व विधायक रवि शर्मा ने उपमुख्यमंत्री को सौंपते हुए संक्रमण की चपेट में आए मृत पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए और दर्ज फर्जी मुकदमे को निरस्त करके शातिर आरोपी खिलाफ कार्यवाही की जाए। साथ ही इस प्रकरण में पुलिस की भूमिका की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, शशांक त्रिपाठी, रवि शर्मा, विष्णु दुबे, रवि साहू, कुलदीप अवस्थी, विकास शर्मा, राकेश शर्मा, रानू साहू, अतुल वर्मा, राहुल कोष्ठा, अंकित शर्मा, मनीष अली, रिपु सूदन नामदेव, पी एन दुबे, राम गोपाल शर्मा, मनिस साहू, रवि परिहार, अख्तर खान, मोहम्मद इरशाद, महेश पटेरिया, आकाश कुलश्रेष्ठ, प्रभात साहनी, आशीष दुबे, विजय कुशवाह, प्रमेंद्र सिंह, अमित रावत, भूपेंद्र रायकवार, देवेन्द्र शुक्ला, मोहम्मद आफरीन, विकास विश्वकर्मा, उदय नारायण कुशवाह, दुर्गा शंकर, अनिल वर्मा आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY