कृषि यंत्रों और कस्टम हायरिंग सेंटर पर मिलेगा अनुदान : उपनिदेशक कृषि

** कृषि यंत्रों पर 24, कस्टम हायरिंग सेंटर हेतु 26अगस्त की शाम 3:00 बजे से शुरू होगी बुकिंग

0
545

झांसी। कृषि विभाग उ0 प्र0 विभिन्न किसानपरक योजनाओं के जरिए कृषि यंत्रों, कस्टम हायरिंग सेंटर पर अनुदान देकर किसानों को सशक्त बनाने का हर संभव प्रयास कर रहा है। उक्त आशय की जानकारी डीडी (कृषि) के के सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि 24 अगस्त 2021 को अपराहन 03 बजे से सभी कृषि यंत्रों व 26 अगस्त 2021 को अपराहन 03 बजे से कस्टम हायरिंग सेंटर (हैरो कल्टीवेटर, मिनी राइस मिल,पावर टिलर, लेजर लैंड लेवलर, मल्टी क्रॉप थ्रेशर, पावर चैंफ़ कटर, ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर, डिस्क प्लाऊ, आयल मिल विद फिल्टर प्रेस, रोटावेटर, स्ट्रा रीपर, पैकिंग मशीन, थ्रेसिंग फ्लोर, स्माल गोडाउन, आलू खुदाई मशीन, डीजल पंपसेट व कस्टम हायरिंग सेंटर) पर अनुदान हेतु बुकिंग शुरू की जाएगी। श्री सिंह ने बताया कि कोई भी कृषि यंत्र लेने पर कृषि यंत्रों के मूल्य पर 50 प्रतिशत अनुदान व कस्टम हायरिंग सेंटर पर 40 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना की ग्रामीण उद्यमी (कृषक उद्यमी एवं युवा उद्यमी) पंजीकृत किसान समिति, कृषि उत्पादक संघ (एपीओ) पंजीकृत एनआरएलएम समूह पात्रता रखते हैं। दस हजार तक के अनुदान वाले कृषि यंत्र हेतु जमानत धनराशि नही देनी होगी। वही दस हजार से अधिक व एक लाख तक के अनुदान वाले कृषि यंत्रों हेतु 2500 की धनराशि, एक लाख से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों व कस्टम हायरिंग सेंटर हेतु 05 हजार की जमानत धनराशि जमा करनी होगी। प्रथम आवक,प्रथम पावक के सिद्धांत पर नियत लक्ष्यों की सीमा तक अनुदान का लाभ मिलेगा। प्री-बुकिंग, टोकन जनरेशन में किसान अपना या अपने परिवार के ही मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें। प्री- बुकिंग वाले लाभार्थियों को *आपकी बुकिंग स्वीकार कर ली गई है* का संदेश भेजा जाएगा। बजट की उपलब्धता पर टोकन कंफर्म करने का संदेश अलग से भी मोबाइल पर भेजा जाएगा।

ऐसे होगी प्री-बुकिंग व टोकन जनरेशन :

कृषि यंत्रों व कस्टम हायरिंग सेंटर हेतु प्री-बुकिंग व टोकन व्यवस्था की जानकारी देते हुए श्री सिंह ने बताया कि विभागीय पारदर्शी किसान सेवा योजना पोर्टल पर यंत्र पर अनुदान हेतु ‘टोकन निकालें’ लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन प्री बुकिंग टोकन जनरेशन किया जाएगा। ऑनलाइन टोकन जनरेशन के बाद प्राप्त चालान के जरिए नियत समय पर नजदीकी बैंक की शाखा में नियत जमानत धनराशि जमा करनी होगी। चालान रसीद पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाना है, बल्कि यंत्र क्रय करने के बाद पोर्टल पर बिल अपलोड करना है। उप कृषि निदेशक श्री के के सिंह ने जनपद के समस्त कृषक भाइयों से आव्हान किया कि योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु अपना पंजीकरण निश्चित समयावधि में कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि कृषि यंत्र प्राप्त किए जा सके।

**********************************************

आईटीआई महिला विश्व बैंक झांसी में प्रवेश हेतु आवेदन 28 अगस्त तक

झांसी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला विश्व बैंक झांसी के प्रधानाचार्य डा राजकुमार सिंह यादव ने अवगत कराया कि जनपद झांसी के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला विश्व बैंक झांसी में प्रवेश माह अगस्त 2021 से प्रारम्भ होनेवाले प्रशिक्षण सत्र हेतु कोविड महामारी तथा कोरोना वायरस से बचाव के लिये जारी गाइडलाइन्स का पालन करते हुये अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन करने के लिये वेबसाइट http:/www.scvtup.in पर आनलाइन आवेदन प्रक्रिया दिनांक 04 अगस्त से प्रारम्भ कर दी गयी है। जिसमें सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु रु 250 प्रति छात्र एवं अनुसूचित जाति वर्ग हेतु रु 150 आवेदन पत्र निर्धारित किया गया है। आवेदन पत्र भरने के शुल्क का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक आफ इण्डिया के पेमेन्ट गेटवे की सुविधा उपलब्ध है। संस्थान में महिला प्रशिक्षार्थियों के लिये संचालित व्यवसाय इलैक्ट्रीशियन, इलैक्ट्रानिक्स, इलैक्ट्रीशियन पावर डिस्ट्रीब्यूशन, मैकेनिक कन्ज्यूमर इलैक्ट्रानिक्स एण्ड एप्लाईसेंस, ड्राफ्टमैन सिविल दो वर्षीय एवं सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस अंग्रेजी एक वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन किये जा सकते है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि परिषद कार्यालय द्वारा दिनांक 28 अगस्त 2021 निर्धारित की गयी है।
उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि संस्थान में इस बार भारत सरकार द्वारा व्यवसाय इलेक्ट्रिशियन को डयूल सिस्टम ट्रेनिंग के माध्यम से प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया है, जिसमें 9 माह का प्रशिक्षण उद्योग में किया जाएगा। जिसके अंतर्गत प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण के साथ कार्य अनुभव भी प्राप्त होगा एवं उत्तीर्ण उपरांत उद्योग में रोजगार के अवसर भी प्राप्त होगे।

LEAVE A REPLY