संरक्षा विभाग ने सितंबर में चलाए जागरुकता संबंधी अभियान

0
299

झांसी। संरक्षा विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। उक्त आयोजन के अंतर्गत पालतू जानवरों को रेल लाइन के किनारे न चराने के संबंध में आम जनता को जागरुक किया गया।
कैटल रन ओवर के सम्बन्ध में इन्जिनीयरिंग विभाग के रेलकर्मियों (गैंगमैंन आदि) को विशेष तौर पर जागरुक किया गया। यह आयोजन समपार फाटक सं. 391, दतियां स्टेशन, सांक स्टेशन, मुरैना स्टेशन तथा कोटरा स्टेशन पर आयोजित किया गया। इस दौरान आम जनमानस को जागरूक किया गया की अपने पशुओं की देखभाल करें उनको लाइन क्रॉस न करने दें। इससे पशु हानि के साथ-साथ ट्रेनों की समय पालनता भी प्रभावित होती है, साथ ही दुर्घटना की संभावना भी बढ़ जाती है। संरक्षा विभाग की टीम द्वारा समपार फाटक आदि पार करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी आम जनता को बताया गया। इसके अलावा मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर संरक्षा संवाद के माध्यम से भी लोगों को संरक्षा के प्रति जागरूक किया गया, जिसमें रेल लाइन क्रॉस करने हेतु पुल का प्रयोग, अनधिकृत रूप से रेल लाइन पार न करें, रेल कर्मियों द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन संरक्षापूर्वक किया जाए आदि कार्य सहित अन्य बिंदुओं पर जागरुक किया गया। इसके अलावा भी अन्य बिंदुओं जैसे शंटिंग, लोड पार्टिंग के दौरान तथा समपार फाटक पर बरती जाने वाली सावधानी तथा मानसून संबंधी सावधानी के बारे में कर्मचारियों को जागरुक किया गया।

LEAVE A REPLY