विश्व आर्किटेक्चर डे पर विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

0
495

झाँसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के आर्किटेक्चर एंड टाउन प्लैनिंग संस्थान द्वारा विश्व आर्किटेक्चर दिवस के अवसर पर छात्रों के बीच रचनात्मक प्रतियोगिताएं कराई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रति कुलपति प्रोफेसर एस के कटियार ने कहा कि कोविड के कारण छात्र एकाकी जीवन की तरफ बढ़ते चले गए थे। इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों से उन्हें पुनः फिर से सामाजिक होने का मौका मिलेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर सुनील काबिया ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधि के आयोजन के लिए संस्थान कि शिक्षक और छात्र बधाई के पात्र हैं। विभागाध्यक्ष डॉ सोमा अनिल मिश्रा ने बताया की इस अवसर पर पोस्टर, कैरीकेचर, फेस पेंटिंग और फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में अनुग्रह सिंह प्रथम, स्मृति गुप्ता द्वितीय एवं श्वेता चौबे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कैरीकेचर प्रतियोगिता में सृजती तिवारी प्रथम सुप्रिया बौधा तृतीय एवं श्रुतिका अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही। फेस पेंटिंग में अनुग्रह सिंह एवं रजत चौहान ने प्रथम, शिखा गुप्ता एवं श्रेष्ठा ने द्वितीय, आदर्श कुमार सिंह एवं रिंकू कुमार सिंह दिवाकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में स्मृति गुप्ता प्रथम, अनुग्रह सिंह द्वितीय, शिवांगी जयसवाल तृतीय, एवं रजत चौहान को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। निर्णायक मंडल में प्रोफेसर एमएम सिंह, डॉ प्रतिभा आर्य एवं डॉ सुनीता रही । कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव संदीप कुमार मिश्रा ने किया एवं अतिथियों का आभार आर्किटेक्चर अंकिता सिंह द्वारा दिया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर नीरज गुप्ता, रैना गर्ग, अरविंद कुमार सिंह, प्रदीप कुमार यादव, सुरजीत सिंह, शादीलाल, राहुल पाठक एवं पूजा अग्रवाल के साथ विभाग के अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY