केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त कराने को कांग्रेसियों ने किया मौन व्रत

0
542

झाँसी। पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्‍व में लखीमपुर में शहीद हुए किसानों को न्याय दिलाने हेतु और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने हेतु कांग्रेसियों ने मौन व्रत किया।
पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश से प्रियंका गांधी ने जो किसानों की न्याय रैली की है प्रत्येक किसान आज न्याय के लिए उठ खड़ा हुआ है जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलेगा और अजय मिश्रा अपना इस्तीफा नहीं देंगे, तब तक आंदोलन निरंतर चलते रहेंगे। महानगर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज दिखाई नहीं देती है। मौजूदा सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा है, यदि कोई न्याय के लिए आगे बढ़ता है, तो उस पर तरह-तरह के जुल्म ढाये जाते हैं। अल्पसंख्यक विभाग के जिलाअध्यक्ष शफीक अहमद मुन्ना ने कहा कि पहले सरकार ने किसानों को कुचलने का काम किया और अब संविधान को कुचलने का प्रयास कर रही है। इस अवसर पर इम्तियाज हुसैन, अनिल रिछारिया, जितेंद्र भदोरिया, अफसर खान, हैदर अली, मनीष रायकवार, अमित चक्रवर्ती, राकेश अमरया, रंजीत रायकवार, सचिन श्रीवास, विनोद विलियम, मजहर अली, हजरत खान, मेवालाल भंडारिया, रमेश चंद पटेरिया, सुरेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY