रेलवे अस्‍पताल में मरीजों को मिले पोशाक : एनसीआरईएस

एनसीआरईएस ने महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

0
367

झाँसी। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज संघ झांसी मंडल द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार के ग्वालियर प्रवास पर मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह, मंडल मंत्री भानु प्रताप सिंह चंदेल, मंडल संगठक विवेक चड्ढा, ग्वालियर की शाखाओं से सचिव राजेश त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र सिंह, आई वी एस चौहान ने महाप्रबंधक को श्रमिक समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा|
ज्ञापन में मांगे करते हुए कहा गया कि झाँसी मंडल के सभी समपार पाठकों पर निर्बाध रूप से विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने, मंडल रेल चिकित्सालय झांसी में भर्ती मरीजों को पोशाक देने, मंडल एवं सभी कारखाने में कार्यरत कार्मिक शाखा के सभी कर्मचारियों के लिए हाई स्पीड नेटवर्क सहित कंप्यूटर उपलब्ध कराने, डीजल शेड ग्वालियर बंद होने के कारण कर्मचारियों को रेल स्प्रिंग कारखाना सिथौली, कैरिज एंड वैगन ग्वालियर अथवा टीआरएस ग्वालियर में समायोजित करने, कारखाना झांसी में वेल्डिंग पेंटिंग एवं फिटिंग का कार्य एक साथ होने से आग लगने की घटनाएं होने की संभावना रहती है। पूर्व में एक कर्मचारी भागीरथ की जलकर मृत्यु हो चुकी है। अतः वेल्डिंग एवं पेंटिंग का कार्य अलग-अलग कराने, वर्कशॉप में ठेकेदारों के छूटे हुए कार्यों को रेल कर्मचारियों से प्रशासन के दबाव में कराया जाता है, जिससे अक्सर सुपरवाइजर तथा कर्मचारियों के बीच झड़प होती रहती है। इसे तत्काल बंद कराने, एएमसी ठेके पर दिया जाना बंद करने, सीएमएलआर कारखाना झांसी में रिस्ट्रक्चरिंग का लाभ सभी पात्र कर्मचारियों को देने, लोको पायलट एवं गार्ड के लाइन बॉक्स को बंद करने के संबंध में कोई भी निर्णय लेने से पहले इसके अंदर रखे सामान को लोकोमोटिव एवं गार्ड ब्रेक यान में उपलब्ध कराने आदि मांगें शामिल रहीं।

LEAVE A REPLY