सभी मत्स्य व्यवसाईयों को मिलेंगे मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड

0
297

झांसी। विकास भवन सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी शैलेष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड योजना पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ हैचरियों, एकीकृत मत्स्य पालन एवं मत्स्य गतिविधियों से जुडे मत्स्य पालक/मत्स्य व्यवसायी एवं मत्स्य विक्रेताओं को भी उक्त योजनान्तगर्त बैकों से मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड निगर्त किये जायेगे।
उक्त के साथ ही बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तगर्त विभिन्न उपयोजनाओं में वर्ष 2021-22 हेतु आनलाईन प्राप्त आवेदनपत्रो पर विचार-विमर्श किया गया।जिसमें निजी भूमि पर तालाब निमार्ण लघु आर0ए0एस0,बृहद आर0ए0एस0,मोटरसाईकिल विद आईसबाॅक्स, साईकिल विद आईस बाॅक्स, थ्री व्हीलर विद आईसबाॅक्स एवं जिन्दा मछली विक्रय केन्द्र आदि पर प्रमुख रूप से चर्चा की गई। उक्त बैठक में जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, अग्रणी जिला प्रबन्धक, उपायुक्त मनरेगा, अग्रणी जिला प्रबन्धक पीएनबी, सहायक निदेशक मत्स्य एवं उप निदेशक मत्स्य तथा प्रगतिशील मत्स्य पालक आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY