सक्रिय अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों पर रखी जाए नजर : डीआईजी

जमीनों पर कब्जा करने वाले अपराधियों का किया जाए चिन्हीकरण

0
310

झाँसी। पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार सिंह ने जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले अपराधियों का चिह्नीकरण करते हुए कब्जा करने में इकट्ठा की गई संपत्ति को जब्त कर गुंडा एक्ट व गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाए। इसके अलावा सक्रिय अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी की जाए, ताकि ऐसे लोग आगामी विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न कर सके। यह निर्देश डीआईजी ने परिक्षेत्र की हुई अपराध गोष्ठी में जारी किए।
सोमवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने झाँसी, जालौन व ललितपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों के साथ अपराध समीक्षा बैठक ली। डीआईजी ने तीनों जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया है कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुए अपने अपने जनपदों में रासुका, गैंगेस्टर, 14 (1) गैंगेस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, 107/116 सीआरपीसी व पाबंदी की कार्रवाई की जाए। गैंगरेप, हत्या, लूट, डकैती, जमीनों पर अवैध रुप से कब्जा करने वाले अपराधियों का चिन्हीकरण कर कार्रवाई की जाए। डीआईजी का कहना है कि सभी प्रकार के माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किए जाने एवं जो अपराधों में लिप्त हैं, उन्हें माफिया की श्रेणी में लाकर कठोर कार्रवाई की जाए। डीआईजी ने नियमित रुप से फुट पेट्रोलिंग एवं एंटी रोमियो स्काएड, शक्ति मोबाइल को भ्रमणशील रखने, महिला अपराध के संबंध में प्रभावी कार्रवाई करने, महिला संबंधी लंबित अपराधों से संबंधित जो प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन चल रहे हैं, उनकी सूची बनाकर प्रभावी पैरवी कराते हुए अधिक से अधिक सजा दिलाए जाने के निर्देश दिए हैं। डीआईजी ने महिला जागरुकता के संबंध में कार्यक्रमों को आयोजित करने, महिला पिकेट स्थापित कर महिलाओं व बच्चियों को सुरक्षा एवं जागरुक किए जाने, कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही डीआईजी ने कहा कि सर्दी मौसम में पिकेट व गश्त की पर्याप्त व्यवस्थायें कराई जाए ताकि चोरी/लूट की घटनाएं घटित न हो सके।

LEAVE A REPLY