मॉडल बूथ बनाये जाने के सम्बन्ध में शिथिलता बर्दास्त नही की जायेगी: जिला निर्वाचन अधिकारी

**** जिलाधिकारी ने आगामी विधान सभा निवार्चन-2022 हेतु नोडल अधिकारियों के साथ बैठक ली ***** समस्त विभाग अधिकारियों सहित अन्य कार्मिकों सम्बन्धी सूचना का प्रमाण पत्र दें **** मतदान केंद्र एवं मतदेय स्थल के आसपास समुचित सफाई व्यवस्था किए जाने के निर्देश ***** 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों से वेबकास्टिंग हेतु सारी व्यवस्थाये सुनिश्चित कराने के निर्देश ****** असामाजिक तत्वों एवं माहौल खराब करने वालों के विरुद्व सख्त कार्रवाई करने के निर्देश

0
290

झांसी। आज विकास भवन सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आगामी विधान सभा निवार्चन-2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी नोडल अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। उन्होने मॉडल बूथ बनाये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि इस सम्बन्ध में शिथिलता बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक आदि वृहद स्तर पर कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि थर्मल स्क्रेनिंग हेतु बूथवार आशा कार्यकत्रियों की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने एआरटीओ को निर्देश दिये कि सभी वाहनों का फिटनेस कराना जरुरी है। प्रशिक्षण कार्यक्रम अच्छे स्तर से होना चाहिए।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने समस्त अधिकारियों को अपने-अपने विभाग में तैनात समस्त कमर्चारी व अधिकारीगण की सूचना शत-प्रतिशत सत्यापन कराने के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराये जाने हेतु निदेॅशित किया। उन्होंने यह भी निर्देशित किया गया कि समस्त अधिकारी इस आशय का प्रमाण पत्र मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे कि उनके द्वारा अपने विभाग में तैनात समस्त अधिकारियों/कमर्चारियों की सूचना उपलब्ध करा दी है एवं समस्त अधिकारियों व कमर्चारियों का शत-प्रतिशत सत्यापन भी करा लिया गया है। उनके विभाग में ऐसा कोई भी कमर्चारी व अधिकारी शेष नहीं है, जिनका नाम सूची में अंकित नही है, यदि सत्यापन के दौरान यह पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में मतदान केन्द्र बनाये गये हैं,उनमें कोई भी ऐसा विद्यालय नहीं होना चाहिए जो जजर्र व क्षतिग्रस्त अवस्था में है एवं जिसका ध्वस्तीकरण किया जाना है। ऐसे समस्त भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही 07 दिवस में अनिवार्य रूप से पूर्ण करा ली जाए। यदि निवार्चन के दौरान जजर्र/क्षतिग्रस्त विद्यालय भवन के ध्वस्तीकरण न किये जाने के कारण कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न होती है, तो सम्बन्धित अधिकारी का उत्तरदायित्व निधार्रित करते हुए कार्यवाही प्रचलित की जाएगी।
बैठक में उन्होंने एडीपीआरओ को निर्देश दिए कि किसी भी मतदान केन्द्र के बाहर, आस-पास गंदगी, कूड़ा-करकट नहीं होना चाहिए। समस्त ऐसे मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर उनमें समुचित साफ-सफाई करा ली जाए एवं यदि आवश्यक हो तो उनके बाहर कूड़ादान भी रखवा दिया जाए। निवार्चन के दौरान मतदान केन्द्रों के बाहर गंदगी, कूड़ा-करकट होने सम्बन्धी सूचना प्राप्त नहीं होनी चाहिए, इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग से ऐसे समस्त विद्यालयों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई जहॉ मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, परन्तु विद्युत बिल का भुगतान न होने के कारण विद्यालय का विद्युत संयोजन विच्छेदन कर दिया गया है अथवा विद्युत विच्छेदन किया जाना है। उन्होने अधिशाषी अभियन्ता (विद्युत) ग्रामीण, नगरीय प्रथम व द्वितीय को निर्देशित किया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर ऐसे समस्त विद्यालयों में निवार्चन के दृष्टिगत विद्युत का संयोजन किया जाए एवं निवार्चन कार्य पूर्ण होने तक ऐसे विद्यालयों में विद्युत विच्छेदन न किया जाए।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि नगरीय क्षेत्र में अधिशाषी अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र में खण्ड विकास अधिकारी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर ऐसे मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर लें जहॉ तक पहुंचने हेतु एप्रोच रोड की स्थिति खराब है। निवार्चन के दृष्टिगत ऐसे समस्त ग्राम पंचायत, जिला पंचायत, लो.नि.वि. के एप्रोच रोड को ठीक करवा लिया जाए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को ऐसे मतदान केंद्र जहां एप्रोच रोड ठीक नहीं है अथवा ठीक करा ली गई है उसका क्रॉस सत्यापन किया जाए। जनपद में सकुशल निर्विघ्न सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में 50 प्रतिशत बूथों की बेबकास्टिंग की जानी है, उन्होंने महाप्रबंधक, बी.एस.एन.एल. को निर्देशित किया कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में लगे समस्त बी.एस.एन.एल. के टॉवरों को क्रियाशील करा दें एवं उनमें कमर्चारियों की रोस्टरवार तैनाती भी कर दें ताकि सिग्नल सम्बन्धी कोई समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि इस सम्बन्ध में अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, झॉसी से भी आवश्यक सहयोग प्राप्त कर लिया जाए। एसएसपी शिवहरि मीणा ने बताया कि असामाजिक तत्वों एवं माहौल खराब करने वालों के विरुद्व प्रभावी कार्रवाई की जायेगी। उन्होने सामान्य निर्वाचन-2022 में जहरीली, अवैध शराब के विक्रय पर पूर्ण अंकुश लगाया जाए, अभी से चेक पोस्ट और दुकानों का निरीक्षण तथा सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को गंभीरता से लेकर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। छोटी घटनाओं को गंभीरता से लेकर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर एसएसपी शिवहरि मीणा, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण सर्वेश कुमार दीक्षित, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे संजय कुमार पांडे, एडीएम न्यायिक श्यामलता आनन्द, अपर नगर आयुक्त शादाब असलम, सीएमओ डॉ अनिल कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, सभी उप जिलाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY