प्रीति साहू बनी बसंत ब्‍यूटी क्‍वीन

0
525

झांसी। उत्तर प्रदेश महिला व्यापार मंडल महानगर शाखा द्वारा बसंत पंचमी का त्‍यौहार स्थानीय होटल में धूमधाम से मनाया गया। वसंत ऋतु के आगवानी पर बसंत क्वीन, सरस्वती पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रवि शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल कि संरक्षिका संजना पटवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष माला मल्होत्रा ने की।
कार्यक्रम में बसंत ब्यूटी क्वीन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रीति साहू प्रथम रही एवं रनर अप श्रीमती किशोरी को मुख्य अतिथि ने ताज पहना कर सम्मानित किया पीले रंग के प्रधानों में सजी महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस, डांस एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। महिलाओं ने कहा कि वसंत ऋतु के आगमन का स्वागत हम इसलिए भी करते हैं कि इस ऋतु का विशेष महत्व है एवं किसान भाइयों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होती है। कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं ने यह निर्णय लिया कि महिला उद्यमी एवं व्यवसाई महिलाओं को व्यापार बढ़ाने के लिए विभिन्न तरह के सेमिनार आयोजित किए जाएंगे, जिससे कि महिलाएं और अधिक रूप से स्वावलंबी हो सके। इस अवसर पर महिला पदाधिकारी पूजा चतुर्वेदी, मनजली देवलिया, भावना अग्रवाल, संध्या डांगी, रेखा अय्यर, रेखा शिवास, रश्मि राय, अंजू सिंह आदि ने विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री संयुक्ता सेन ने एवं आभार कोषाध्यक्ष लता सेन ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY