सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया पर पेड न्यूज़ का सख्ती से परीक्षण करते हुए करें कार्रवाई : डीएम

** जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की भारत निर्वाचन आयोग के समस्त प्रेक्षक गणों के साथ बैठक ** एम.सी.एम.सी. कमेटी से अनुमति लिए बिना सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार पर होगी कार्यवाही, जारी किए जाएंगे नोटिस ** समस्त प्रेक्षक गणों को आर.ओ. निर्वाचन संबंधित समस्त सूचनाएं समय से संप्रेषण करना सुनिश्चित करें ** एनजीआरएस,1950, सी- विजिल एवं डीडीसी पर की जा रहीं शिकायतों की ली जानकारी और निस्तारण की जानी स्थिति ** रैली/जनसभाओं की जानकारी रिटर्निंग ऑफिसर संबंधित प्रेक्षकों को देना सुनिश्चित करें

0
307

झाँसी। एनआईसी कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने समस्त प्रेक्षक गणों के साथ विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के सम्बन्ध में बैठक की।
आयोजित बैठक में सामान्य प्रेक्षक बबीना-झांसी नगर एन नवीन सोना ने वर्चुअल प्रतिभाग किया,एनआईसी में सामान्य प्रेक्षक मऊरानीपुर सी वी बालट, सामान्य प्रेक्षक गरौठा श्रीमती वेट्रि सेल्वी के., व्यय प्रेक्षक महावीर प्रसाद मीना एवं पुलिस प्रेक्षक मागेश कुमार ने भी प्रतिभाग किया। बैठक में समस्त प्रेक्षक गणों द्वारा पेड न्यूज़, सोशल मीडिया पर पेड न्यूज़ के अतिरिक्त आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधित शिकायतों के निस्तारण पर बिंदुवार चर्चा की गई।
बैठक में मा. सामान्य प्रेक्षक, झांसी-बबीना विधान सभा ने कहा कि सोशल मीडिया पर बिना एम.सी.एम.सी. से स्वीकृति प्राप्त किए यदि प्रचार-प्रसार किया जाता है तो कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ऐसी स्थिति में नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए। पेड न्यूज एवं सोशल मीडिया के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर एडीएम (नमांमि गंगे)/प्रभारी अधिकारी, सोशल मीडिया द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक पेड न्यूज से सम्बन्धित कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि 07 समाचार पत्र एवं स्थानीय समाचार पत्र को सम्यक् रूप से देखा जा रहा है। समाचार पत्रों में प्रकाशित निर्वाचन प्रचार से सम्बन्धित समाचार की कटिंग कर उसका अंकन प्रत्याशी के एक्सपेण्डिचर पंजिका में किया जा रहा है। निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों द्वारा नामांकन के दौरान प्रस्तुत शपथ-पत्र(Affidavit) में अंकित सोशल मीडिया एकाउण्ट को फॉलो किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों को इस सम्बन्ध में बता दिया गया कि वे सोशल मीडिया पर प्रचार करने से पूर्व इसका प्रमाणन एम.सी.एम.सी. टीम द्वारा प्राप्त किया जाए।
उन्होंने प्रेक्षक गणों को बताया कि अभी सोशल मीडिया पर 02 शिकायतें प्राप्त हुई थी जिसका निस्तारण कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी, ने एडीएम (नमांमि गंगे) को निर्देश दिये गये कि जिन व्यक्तियों द्वारा एम.सी.एम.सी. प्रमाणन के बिना सोशल मीडिया पर प्रचार किया जा रहा है, उनको नोटिस दिया जाए तथा 48 घण्टे में जबाव मांगा जाए। यदि 48 घण्टे में जबाब प्राप्त नहीं होता है, तो उसे द्वितीय नोटिस दिया जाए तथा इसकी सूचना प्रेक्षकगणों को अवश्य उपलब्ध कराई जाए। सामान्य प्रेक्षक, झॉसी-बबीना विधान सभा निर्वाचन ने एन.जी.आर.एस., हेल्पलाइन 1950, सी-विजिल एवं डी.डी.सी. पर प्राप्त शिकायतों की स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। एडीएम (नमामि गंगे)/नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्राप्त समस्त शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। सामान्य प्रेक्षक द्वारा निर्देश दिये गये कि प्राप्त शिकायतों की संख्या के साथ-साथ यह विवरण भी उपलब्ध कराया जाए कि शिकायत की प्रकृति क्या थी एवं उसका निस्तारण किस प्रकार किया गया है? इसके साथ ही शिकायतों का वर्गीकरण किया जाए कि शिकायत राजनैतिक है अथवा नागरिकों से सम्बन्धित है। यदि कोई गम्भीर प्रकृति की शिकायत प्राप्त होती है, तो उसे तत्काल रिपोर्ट किया जाए। सामान्य प्रेक्षक द्वारा सीजर की स्थिति के बारे में जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया गया कि तैनात एफ.एस.टी. टीम एवं पुलिस द्वारा धनराशि का सीजर किया जा रहा है एवं पर्याप्त अभिलेख न होने के अभाव में उसे इस हेतु गठित समिति को भेजा जा रहा है। सामान्य प्रेक्षक द्वारा निर्देश दिये गये कि देशी/अंग्रेजी शराब एवं धनराशि का सीज़र होने पर उसकी सूचना तत्काल उपलब्ध कराई जाए तथा सूचना उपलब्ध कराते समय सीज़र की लोकेशन एवं धनराशि के सम्बन्ध में दावा किया गया है अथवा नहीं, की भी सूचना दी जाए। सामान्य प्रेक्षक बबीना/ झांसी नगर द्वारा निर्देश दिये गये कि आशा कार्यकत्रियों द्वारा कोविड पॉजिटिव मरीजों की सूचना बी.एल.ओ. को उपलब्ध कराई जाए तथा कोविड पॉजिटिव मरीजों को पृथक से मतदान कराये जाने की व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
एनआईसी कक्ष में प्रेक्षक गणों के साथ आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने उपस्थित समस्त रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देश दिए कि अपनी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाली राजनीतिक दलों की रैली अथवा आमसभा की जानकारी तत्काल संबंधित प्रेक्षक को देना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन से संबंधित जो भी सूचनाएं हैं, उनका समय से प्रेक्षकगणों के समक्ष संप्रेषण करना सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर प्रभारी कार्मिक सीडीओ शैलेष कुमार, परिवहन प्रभारी उपाध्यक्ष जेडीए सर्वेश कुमार दीक्षित, एडीएम प्रशासन ए के सिंह, एडीएम न्याय श्रीमती श्यामलता आनंद, एडीएम वित्त एवं राजस्व श्रीराम अक्षयवर चौहान समस्त रिटर्निंग ऑफिसर सहित विभिन्न कमेटियों के प्रभारी/ सहायक प्रभारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY