विकास कार्यों को समय सीमा के अन्दर पूर्ण करें: महाप्रबंधक

महाप्रबंधक ने सेल्फ प्रोपेल्ड निरीक्षण यान “परख” से ख़ैरार- भीमसेन रेल खंड का निरीक्षण

0
322

झाँसी। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार द्वारा अपने दो दिवसीय दौरे कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे दिन सेल्फ प्रोपेल्ड निरीक्षण यान “परख” द्वारा ख़ैरार – भीमसेन रेल खंड का संरक्षा केन्द्रित निरीक्षण किया गया।
उन्होंने दौरे की शुरुआत खैरार स्टेशन के निरीक्षण से की। महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने खैरार स्टेशन पर व्यवस्था का गहन अवलोकन किया और पैनल रूम के साथ सभी दृष्टिकोण से स्टेशन की परख की। श्रीकुमार ने खैरार स्थित बैलास्ट साइडिंग पर बलास्ट के माप को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके पश्चात श्रीकुमार ने सेक्शन में उपलब्ध ट्रैक से जुड़े संरक्षा उपकरणों सहित अन्य संस्थापनों की स्वयं सघनता से जांच की। हमीरपुर पहुंचकर हमीरपुर स्टेशन के निकट निर्माणाधीन 1980 मेगावाट थर्मल पॉवर प्लांट NUPPL साइडिंग, पावर प्लांट कनेक्टिविटी के ले आउट प्लान को देखा। इसके अलावा नई बिल्डिंग का भी अवलोकन किया।
महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने निरीक्षण के क्रम मे वर्तमान एवं दोहरीकरण कार्य के तहत निर्माणाधीन यमुना पुल का सघन निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने घाटमपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के साथ संरक्षा से जुड़े पहलुओं की सघन जांच की। श्रीकुमार ने रेल समपार पर संरक्षा व्यवस्था को देखा जमीनी स्तर के कर्मियों से वार्ता भी की। महाप्रबंधक द्वारा खैरार -भीमसेन के मध्य चल रहे दोहरीकरण कार्य की समीक्षा भी की। प्रमोद कुमार ने विशेष तौर पर समीपवर्ती औध्योगिक क्षेत्र से जुड़े व्यापारियों से समन्वय स्थापित करते हुए व्यापार बढाने हेतु आमंत्रित करने पर जोर दिया। महाप्रबंधक द्वारा चल रहे विकास कार्यों को समय सीमा के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबन्धक आशुतोष सहित मुख्यालय से महाप्रबंधक के सचिव अजय सिंह, उपसचिव विजय कुमार, झाँसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय) अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अशोक प्रिय गौतम, वरिष्ठ मंडल अभियंता (पूर्व) एस सी दुबे, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजिनीयर अमित गोयल वरिष्ठ मंडल अभियंता (TRD) मयंक शांडिल्य , उप मुख्य अभियंता (निर्माण) कानपुर जावेद, सहायक सुरक्षा आयुक्त शरीफ मोहम्मद सहित अन्य अधिकारीगण और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY