
झांसी। आज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कार्यालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन झॉसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मौके पर उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की उपस्थिति पंजिका प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए गए, परन्तु उपस्थिति पंजिका प्रस्तुत नहीं की जा सकी, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की उपस्थिति के सम्बन्ध में जानकारी ली, उन्हें बताया गया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी, विजय बहादुर पटेल आज अवकाश पर है। उन्होंने विजय बहादुर पटेल का अवकाश प्रार्थना पत्र देखा, जो कि स्वीकृत पाया गया। निरीक्षण में बताया गया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जितेन्द्र कुमार एवं श्रीमती दिव्या त्रिपाठी आज न्यायालय में शासकीय कार्यवश गये हैं। इसके उपरान्त उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा स्वयं अपने द्वारा जारी किये गये भ्रमण प्रोग्राम (tour programme) को देखा एवं फोन के माध्यम से उनकी लोकेशन की जानकारी प्राप्त की तो पाया गया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्रीमती उपमा यादव द्वारा अपने tour programme में आज 24 जून को आवास विकास/दुकानों का निरीक्षण दर्शाया गया है, परन्तु फोन पर वार्ता करने पर उनके द्वारा अवगत कराया गया कि वह घर पर हैं। इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कपिल गुप्ता द्वारा आज दिनांक 24.06.2022 को अपने tour programme में आउड सर्किल उन्नाव गेट में निरीक्षण पर होना दर्शाया गया है, परन्तु फोन पर वार्ता करने पर वे भी अपने घर पर पाये गये। इस प्रकार उपरोक्त दोनों खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा स्वयं अपने tour programme में निरीक्षण पर होना अंकित करके निरीक्षण पर न होकर घर पर होने के कारण इनकी सत्यनिष्ठ संदिग्ध करने हेतु नोटिस जारी करने, वेतन अग्रिम आदेशों तक रोके जाने एवं स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान tour programme पत्रावली भी सुव्यवस्थित नहीं पाई गई। निरीक्षण के दौरान कुछ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा अपने tour programme में अपना नाम अंकित नहीं किया है। इसके अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की उपस्थिति पंजिका भी तैयार नहीं की गई। निरीक्षण में इस शिथिल पर्यवेक्षण के कारण जिलाधिकारी ने अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, झॉसी का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने निर्देश दिए गए कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की एक उपस्थिति पंजिका तथा एक मूवमेण्ट पंजिका तैयार की जाए। समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थिति पंजिका में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के उपरान्त निरीक्षण पर अथवा अन्य शासकीय कार्य हेतु बाहर जाने से पूर्व मूवमेण्ट पंजिका में उसका विवरण अंकित करेंगे। निरीक्षण में निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले वर्षा काल को देखते हुए दुकानों में खाद्य सामग्री, खाद्य पदार्थों की अभियान चलाकर जांच करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि विशेष रूप से किसी भी दशा में खुले में कोई भी खाद्य सामग्री का विक्रय ना हो इसे कड़ाई से सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान अभिहित अधिकारी खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन चितरंजन कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह सहित खाद्य सुरक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह परमार, विनोद कुमार यादव, दीपक कुमार, आजाद कुमार, केदारनाथ तिवारी कनिष्ठ सहायक, योगेंद्र कुमार यादव कनिष्ठ सहायक आदि उपस्थित रहे।